scriptराजस्थान के इस जिले की होली ने बनाई खास पहचान, विदेशी पर्यटक व मुस्लिम भी होते हैं शामिल | Dry Holi of Mandawa creates special identity, foreign tourists and Muslims also participate | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के इस जिले की होली ने बनाई खास पहचान, विदेशी पर्यटक व मुस्लिम भी होते हैं शामिल

मंडावा की यह सूखी होली लोगों को पानी बचाने का संदेश देती है। सूखी व फूहड़पन रहित होली की परम्परा सौ साल पुरानी है। वैध लक्ष्मीधर शुक्ल ने होली से अश्लीलता व फूहड़पन को हटाने तथा पानी की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से लगभग 105 साल पहले सहपाठियों के साथ मिलकर श्री सर्वहितैषी व्यायामशाला संस्था का गठन किया था। बाद में उनका यह अभियान रंग लाया और परम्परा में ढल गया।

झुंझुनूMar 17, 2024 / 12:07 pm

जमील खान

Dry Holi Of Mandawa

राजस्थान के इस जिले की होली ने बनाई खास पहचान, विदेशी पर्यटक व मुस्लिम भी होते हैं शामिल

पवन शर्मा

Dry Holi Of Mandawa : हवेलियों और झरोखों के लिए प्रसिद्ध झुंझुनूं जिले के मंडावा कस्बे की सूखी होली ने राजस्थान में एक खास पहचान बनाई है। यहां की होली की गैर (धूलंडी) में फुहड़पन, कीचड़, पानी और पक्का रंग का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता। सिर्फ एक दूसरे के चेहरे पर सूखा गुलाल लगाया जाता है। खास बात यह है कि होली के इस रंग में रंगने के लिए सात समंदर पार से पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं। यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर फागोत्सव का आनंद लेते हैं और कौमी एकता का अनोखा उदाहरण पेश करते हैं।

105 साल से चली आ रही परम्परा
मंडावा की यह सूखी होली लोगों को पानी बचाने का संदेश देती है। सूखी व फूहड़पन रहित होली की परम्परा सौ साल पुरानी है। वैध लक्ष्मीधर शुक्ल ने होली से अश्लीलता व फूहड़पन को हटाने तथा पानी की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से लगभग 105 साल पहले सहपाठियों के साथ मिलकर श्री सर्वहितैषी व्यायामशाला संस्था का गठन किया था। बाद में उनका यह अभियान रंग लाया और परम्परा में ढल गया।

जुलूस में महिलाओं की होती है समान भागीदारी
होली पर निकलने वाले गैर जुलूस में महिलाओ की भागीदारी रहती है। जुलूस में हर गली-नुक्कड़ पर महिलाए शामिल होती हैं।

ढोल और ताशा बजाने की भी अनूठी परम्परा
मंडावा में होली पर ढ़ोल और ताशा बजाने की भी अनूठी परम्परा है।अखाड़ा में प्रतिदिन सांयकाल से देर रात्री तक ढ़ोल-ताशा बजाए जाते हैं। जो एकादशी, होली की धूलंडी जुलूस में प्राथमिकता से चंग, बांसुरी, नगाड़ों के साथ ढ़ोल ताशा बजते हैं। जुलूस में लक्ष्मीधर शुक्ल की शोभायात्रा के आगे आगे युवक ढ़ोल-ताशा बजाते व नाचते गाते चलते हैं।

यह भी पढ़ें

Holi 2024 : चढ़ने लगा होली का रंग, बाजार में रंग-गुलाल पिचकारियों ने बढ़ाई रौनक

बसंत पंचमी से शुरू होता है कार्यक्रम
बसंत पंचमी के दिन अखाडा़ में धर्म ध्वज की पूजा अर्चना के बाद होली का कार्यक्रम शुरू होता है। इसके पश्चात यहां चंग ढफ़, डांट-पट्टा, ढ़ोल-ताशा व फाल्गुनी धमालों की शुरुआत हो जाती है। फाल्गुन शुक्ल एकादशी को जुलूस निकलता है। अखाड़ा से धर्म ध्वज लेकर नगरपालिका चौक पहुंचता है। वहां धर्म ध्वज को रोपकर होली तक अखाड़ा लगाया जाता है। धूलंडी के दिन धर्म ध्वज व वैध शुक्ला की शोभयात्रा के साथ गैर का जुलूस निकलता है। दोनों जुलूस कस्बे की सभी ढफ़ मंडलियों के साथ विदेशी पर्यटकों सहित हिन्दू- मुस्लिम भाई एक साथ नाचते गाते चलते हैं।

Home / Jhunjhunu / राजस्थान के इस जिले की होली ने बनाई खास पहचान, विदेशी पर्यटक व मुस्लिम भी होते हैं शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो