scriptझुंझुनूं की जनता ने सरकारी योजनाओं का इतना उठाया फायदा कि प्रदेश में आ गए दूसरे नंबर पर | In order to take advantage of the government schemes, we have the 2nd | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं की जनता ने सरकारी योजनाओं का इतना उठाया फायदा कि प्रदेश में आ गए दूसरे नंबर पर

सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में हम प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अजमेर पहले पर

झुंझुनूMay 19, 2019 / 01:36 pm

Jitendra

In order to take advantage of the government schemes, we have the 2nd

झुंझुनूं की जनता ने सरकारी योजनाओं का इतना उठाया फायदा कि प्रदेश में आ गए दूसरे नंबर पर

झुंझुनूं. विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत विकास के मामले में झुंझुनूं जिला पिछले साल की तुलना में एक पायदन पिछड़कर प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है। हाल ही में ग्रामीण एंव पंचायतीराज विभाग की ओर से चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में लोगों को फायदा पहुंचाने व विकास के मामले में रैकिंग जारी की गई है। जिसमें झुंझुनूं जिला पिछले साल पहले नंबर था और इस बार दूसरे नंबर पर रहा। पहले नंबर पर अजमेर जिले ने जगह बनाई है और तीसरे नंबर पर भीलवाड़ा रहा है। इस बार सीकर व चूरू विकास की रैकिंग में पिछड़ गए हैं। चूरू जिले का छठा और सीकर का 13वां स्थान राजस्थान में रहा है। सीकर जिले की बात की जाए तो यह पांचवें स्थान से सीधे 13वें स्थान पर खिसक गया। जबकि भीलवाड़ा 13वें स्थान से तीसरे पर पहुंच गया। पिछले साल की तुलना में इस बार चूरू ने सुधार करते हुए दसवें नंबर से छठे नंबर पर जगह बनाई है। अव्वल रहने वाले कलक्टरों को प्रशंसा पत्र जारी किए गए हैं और जिनकी रैकिंग सही नहीं हैं उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
ये होता है रैकिंग का पैमाना
विकास के मामले में पंचायतीराज विकास विभाग की ओर से जारी होने वाली सालाना रैकिंग में सरकारी योजनाओं में हुए कामकाज और लोगों को पहुंचाए गए फायदे के आधार पर तय की जाती है। जिसमें सीधे तौर पर कलक्टर को शामिल करते हैं। संबंधित जिले के कलक्टर ही इन योजनाओं की सीधे तौर पर मॉनिटरिंग करते हैं।
ये योजनाएं हैं प्रमुख रूप से शामिल
-प्रधानमंत्री आवास योजना
-राजीविका मिशन
-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)
-ग्रामीण विकास परियोजनाएं
-स्वच्छ भारत मिशन
-कई अन्य योजनाओं जो ग्रामीण विकास से जुड़ी हैं।

जारी की गई विकास की सालाना रैकिंग
जिला पुरानी रैंक नई रैंक
अजमेर 1 1
झुंझुनूं 1 2
भीलवाड़ा 13 3
धौलपुर 9 4
चितौडगढ़ 2 5
चूरू 10 6
कोटा 8 7
गंगानगर 6 8
बाड्मेर 3 9
अलवर 4 10
बारां 1 11
हनुमानगढ़ 2 11
सवाईमाधोपुर 8 12
सीकर 5 13
झालावाड़ 16 15
टौंक 15 16
जयपुर 20 16
—————————————————————-

Home / Jhunjhunu / झुंझुनूं की जनता ने सरकारी योजनाओं का इतना उठाया फायदा कि प्रदेश में आ गए दूसरे नंबर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो