scriptJhunjhunu district cricket team | झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम का चयन, यहां देखें लिस्ट | Patrika News

झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम का चयन, यहां देखें लिस्ट

locationझुंझुनूPublished: Jun 06, 2023 10:49:30 pm

Submitted by:

Rajesh sharma

वहीं, सुरक्षित खिलाडि़यों में निलेश सैनी, उदयसिंह, राहुल गुर्जर, मोहम्मद आइमैन होंगे। संघ सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्लेट ग्रुप-ए की उक्त प्रतियोगिता इस बार राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट संघ झुंझुनूं के तत्वावधान में थार क्रिकेट अकादमी झुंझुनूं व झुंझुनूं एकेडमी के खेल मैदानों पर 10 से 16 तक आयोजित होगी।

झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम का चयन, यहां देखें लिस्ट
झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम का चयन, यहां देखें लिस्ट
Jhunjhunu District Cricket Team

बगड़ @ पत्रिका. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से राज्य स्तरीय डूगरपुर शील्ड अण्डर 19 प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं जिले के 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ की ओर से की गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि चयनित टीम में खिलाड़ी डेविड (कप्तान), प्रियांशू बोयत, परवेज रशिद, हिमांशू थोलिया, राहुल पिलानिया, हर्षितसिंह, अंकित गुर्जर, ऋतिक राठौड, प्रतीक मान, देवेन्द्र तंवर, हनीप्रताप सिंह, मोहित नेहरा, आदित्य जाट, मुकुल जांगिड़, मोहम्मद इरफान व विवेक चैतिवाल शामिल हैं। वहीं, सुरक्षित खिलाडि़यों में निलेश सैनी, उदयसिंह, राहुल गुर्जर, मोहम्मद आइमैन होंगे। संघ सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्लेट ग्रुप-ए की उक्त प्रतियोगिता इस बार राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट संघ झुंझुनूं के तत्वावधान में थार क्रिकेट अकादमी झुंझुनूं व झुंझुनूं एकेडमी के खेल मैदानों पर 10 से 16 जून 2023 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं की टीमें भाग लेगी। सभी टीमों का आपस में दो दिवसीय मैच होंगे। इस ग्रुप में प्रतियोगिता के नियमानुसार सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली टीम अगले राउण्ड के लिए क्वालीफाई होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.