scriptपरदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

परदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग

परदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग
होली महोत्सव में रातभर ढप चंग की थाप पर झूमे लोग मंडावा. कस्बे में रविवार रात्रि को होली पर्व में परम्परानुसार फागुनी एकादशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस रात्रि को दस बजे अखाड़ा से शुरू हुआ। कस्बे की ढप मंडलियों ने मस्ती भरे फागुन की धमालों की प्रस्तुतियां दी । जिनमें देशी – विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए। वहीं जुलूस में धर्म ध्वज के साथ चल रहे वैध लक्ष्मीधर शुक्ल के रथ के आगे ढोल-ताशा बजाने के साथ लोग चल रहे थे। खेमानी हवेली, सौथलियां गेट से होकर मुख्य बाजार होते हुए जुलूस देर रात्रि को नगरपालिका पहुंचा। वहां धर्म ध्वज रोपकर जुलूस का समापन हुआ।

झुंझुनूMar 19, 2019 / 01:10 pm

Datar

jhunjhunu news

परदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग


परदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग

होली महोत्सव में रातभर ढप चंग की थाप पर झूमे लोग

मंडावा. कस्बे में रविवार रात्रि को होली पर्व में परम्परानुसार फागुनी एकादशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस रात्रि को दस बजे अखाड़ा से शुरू हुआ। कस्बे की ढप मंडलियों ने मस्ती भरे फागुन की धमालों की प्रस्तुतियां दी । जिनमें देशी – विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए। वहीं जुलूस में धर्म ध्वज के साथ चल रहे वैध लक्ष्मीधर शुक्ल के रथ के आगे ढोल-ताशा बजाने के साथ लोग चल रहे थे। खेमानी हवेली, सौथलियां गेट से होकर मुख्य बाजार होते हुए जुलूस देर रात्रि को नगरपालिका पहुंचा। वहां धर्म ध्वज रोपकर जुलूस का समापन हुआ।
खेमानी हवेली के पास जुलूस को देखने सैलानी खड़े थे। उनमें एक महिला व पुरुष अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके। विदेशी पर्यटक ने भी चंग की थाप के ठुमके लगाए। नगरपालिका चौक से होली के दूसरे दिन सुबह धर्म ध्वज को लेकर धूलंडी का जुलूस शुरू होगा। इस जुलूस में परम्परानुसार केवल गुलाल से होली खेली जाएगी।
शाकंभरी बसंत महोत्सव आज
मुकुंदगढ़.कस्बे के वार्ड दो स्थित पचलंगिया भवन में मंगलवार को मैया शाकंभरी का वार्षिक बसंत महोत्सव होगा। इस मौके पर मैया का फूलों व रंगबिरंगी रोशनी से दरबार सजाया जाएगा। आयोजक व्यापार संघ अध्यक्ष गंगाबक्स पचलंगिया ने बताया कि सुबह आठ बजे पूजा अर्चना, मंगल पाठ के बाद दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति देंगे। शाम को महाआरती होगी। इस दौरान फूलों की होली भी खेली जाएगी।
होली के रंग-सांवरिया के संग 21 को
चिड़ावा.अग्रवाल जन कल्याण समिति की ओर से 21 मार्च को महाराजा अग्रसेन धाम में होली के रंग-सांवरिया के संग कार्यक्रम किया जाएगा। समिति अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका ने बताया कि फागोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा। जिसमें गजानंद आर्केस्ट्रा ढप मंडली चिड़ावा के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। दोपहर 12.30 बजे नगर परिक्रमा की जाएगी। उधर, होली फागोत्सव को लेकर अग्रसेन धाम में बैठक रखी गई। जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका, सचिव प्रकाशचंद मोदी, प्रेमप्रकाश चौधरी, हरिप्रकाश चौधरी, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, सांवरमल हलवाई, रमेशचंद्र गाडिय़ा, शिवकुमार सिवालीवाले, सुशील केडिया, नरोत्तम भीमराजका आदि मौजूद थे।
सिलारपुरी में मेला आज
चिड़ावा.सिलारपुरी गांव में दादा भौमिया के मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को मेला भरेगा। आयोजन समिति के अनुसार सुबह दस बजे से भजनों के कार्यक्रम होंगे। जिसमें मास्टर मनोज कारना पलवल, दीपा चौधरी, कृष्ण खटाणा, रीतू चौधरी नोएडा, हंसराज तंवर, कॉमेडियन कृष्ण बाबड़ा भिवानी, रचना तिवाड़ी दिल्ली आदि कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। शाम को कुश्ती दंगल होगा।जसमें विजेता पहलवानों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
बांसुरी की स्वर लहरियों से बांधा समां
मुकुंदगढ़. होली पर्व के मौके पर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर देर रात तक चलने वाले फागोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमोंं में लोक संस्कृति साकार हो रही है। वार्ड दो स्थित काका चौक में हनुमान मित्र मंडल के बैनर तले चल रहे फागोत्सव में चेतन शर्मा, राजेश शर्मा, पार्षद राजकुमार चेजारा, राकेश बागड़ी, सुनील सैनी, मुन्नालाल, आशीष गुर्जर समेत अन्य कलाकारों ने बासुंरी की स्वर लहरियों पर चंग धमाल की प्रस्तुति देते हुए देर रात तक कार्यक्रम में समां बांधा। उधर, गनेड़ीवाला छतरी में आयोजित कार्यक्रम में भी रजनीश पांडे, मनोज चौमाल, संदीप शर्मा समेत अन्य गायकारों ने भी ढप की थाप पर एक से बढकर एक धमालों की प्रस्तुति दी।
श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा…
बगड़.कस्बे के श्री श्याम मंदिर के पांच दिवसीय श्याम महोत्सव मेले में फतेहपुर के चुवासधाम के महंत निश्चलनाथ व अर्जुनदास के सानिध्य में भजन संध्या हुई। राकेश बावलिया ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। निश्चलनाथ ने श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा.., सांवरिया थारा नाम हजार मैं कैंया लिखू कुं-कुं पतरी.., झोली भरदे रे खाटू का बाबा श्याम.., मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे… सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
त्यौंदा में श्याम महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
खेतड़ी. श्याम दीवना सेवा संघ त्यौन्दा के तत्वावधान में श्याम मन्दिर त्यौन्दा में श्याम दीवाना महोत्सव का जागरण के साथ समापन हुआ। खाखी धाम के महंत रामशरणदास के सानिध्य में पं.प्रवीण कौशिक व सांवरमल शर्मा ने पूजा करवाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचन्द सैनी थे। कांग्रेस एसीबी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चनेजा,कर्नल सुलतानसिंह छावल विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष किरोड़ीमल अग्रवाल,चिरंजीलाल चौधरी ,मुरारीलाल मित्तल, सीताराम शर्मा, महेन्द्र डाडा, अशोक शर्मा,विनोद अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, राजाराम अग्रवाल,महावीर सिंह,सहीराम बांशियाल,विनोद सोनी ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर जयपुर से आई ममता वाजपेयी, देव राजस्थानी, रमेश सैनी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में त्योन्दा के अलावा आस-पास के गांवो रामपुरा,मेहाडा,बसई,दनचोली, निजामपुर, खेतड़ी,डाडा फतेहपुरा,बांसियाल के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
वृदावन में भक्तों ने खेली भगवान संग होली
चिड़ावा.शेखावाटी के वृंदावन में तीन दिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन सोमवार को बाबा पुरुषोत्तमदास का जन्मदिवस मनाया गया। जिसमें बाबा की पूजा अर्चना तथा शोभायात्रा निकाली गई। पंचपेड़ से बिहारी जी मंदिर तक भक्तों ने नृत्य किया। जिसमें प्रवासी राजस्थानियों ने भी हिस्सा लिया। पंचपेड़ पर होली खेली गई। सभी लोगों ने भगवान को रंग लगाया। कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली सहित अन्य जगहों से प्रवासी पहुंचे।
jhunjhunu news

Home / Jhunjhunu / परदेसी पावणों को भी भाया ढप चंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो