scriptकुश्ती में पहलवानों ने आजमाए दांव | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

कुश्ती में पहलवानों ने आजमाए दांव

jhunjhunu news: बगड़. पुष्कर व्यायामशाला में रविवार को जिला स्तरीय अण्डर 23 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दाव आजमाए। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला के मुख्य आतिथ्य में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि कुश्ती संघ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व महेंद्र शास्त्री, शारीरिक शिक्षक सुरेश पहलवान, देवकीनंदन बुडानिया, कवि भागीरथ सिंह भाग्य थे।

झुंझुनूJul 15, 2019 / 11:44 am

gunjan shekhawat

bagar kusti

jhunjhunu news

बगड़. पुष्कर व्यायामशाला में रविवार को जिला स्तरीय अण्डर 23 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दाव आजमाए। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला के मुख्य आतिथ्य में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि कुश्ती संघ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व महेंद्र शास्त्री, शारीरिक शिक्षक सुरेश पहलवान, देवकीनंदन बुडानिया, कवि भागीरथ सिंह भाग्य थे। जिला कुश्ती संघ सचिव उम्मेद सिंह झाझडिय़ा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में रैफरी मंगेज सिराधना, मैट चेयरमैन कृष्ण कुमार, जज विरेन्द्र शास्त्री व समय पालक की भूमिका रणजीत पहलवान ने निभाई। कुश्ती संघ सचिव उम्मेदसिंह झाझडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता पहलवान 20 जुलाई से टोंक में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता का ये रहा परिणाम


पुरुष वर्ग में पहलवान (57) किलो वजन में दीपक बगड़ प्रथम व संदीप बाडलवास द्वितीय रहा, 6 1 किलो में रोहित कुलोठ प्रथम व ललित कुठानिया द्वितीय, 6 5 किलो में राहुल सुल्ताना प्रथम व राजेश तातीजा द्वितीय, 70 किलो में पवन सुल्ताना प्रथम, 74 किलो में अशोक बगड़ प्रथम व कपिल किठाना द्वितीय, 79 किलो में महेंद्र टीबा बसई प्रथम, 8 6 किलो में मोनू बगड़ प्रथम व भूपेंद्र बामणवास द्वितीय, 91 किलो में योगेश जमालपुर प्रथम, 97 किलो में सम्राट झुंझुनू प्रथम व यशवर्धन सिंह द्वितीय, 125 किलोग्राम वजन में मंजीत मोई प्रथम रहा। वहीं महिला पहलवानों में 53 किलोग्राम वजन में कमलेश खुडाना प्रथम, 55 किलो में प्रिया लोयल प्रथम, 6 2 किलो में अन्नू बाकरा प्रथम, 72 किलो में भारती बगड़ प्रथम, 76 किलोग्राम वजन में अंजू नाडिय़ा प्रथम व अंकिता बेरी द्वितीय स्थान पर रही।

क्रिकेट का उद्घाटन मैच हमीरवास ने जीता


गुढागौडज़ी. बिशनपुरा गांव के बाबा सांवतराम खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। यह प्रतियोगिता बाबा सांवतराम की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हो रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश कुलहरि पूर्व सरंपच तथा विशिष्ट अतिथि नोरंगलाल थे। उद्घाटन मैच हमीरवास व दोरादास के बीच खेला गया। दोरादास ने पहले खेलते हुए 60 रन बनाए। बाद में खेलते हुए हमीरवास की टीम ने 4 विकेट शेष रहते हुए ही मैच जीत लिया। इस अवसर पर रामकुमार, सीताराम, विजेंद्र कुलहरि, कुलदीप गिल, राकेश कुलहरि, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

Home / Jhunjhunu / कुश्ती में पहलवानों ने आजमाए दांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो