scriptपानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

बुहाना-महेन्द्रगढ़ सड़क को किया जाम पचेरी. लक्ष्यावाली ढाणी तन भालोठ के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले छह महीने से पानी की ज्यादा परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों ने बुहाना-महेन्द्रगढ़ सड़क मार्ग पर पेड़, ईंट-पत्थर डालकर जाम कर दिया।

झुंझुनूDec 27, 2021 / 05:37 pm

Datar

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

बुहाना-महेन्द्रगढ़ सड़क को किया जाम
पचेरी. लक्ष्यावाली ढाणी तन भालोठ के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले छह महीने से पानी की ज्यादा परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को ग्रामीणों ने बुहाना-महेन्द्रगढ़ सड़क मार्ग पर पेड़, ईंट-पत्थर डालकर जाम कर दिया। वहीं जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम की भनक लगते ही पचेरी कलां थाने के एएसआई कैलाश शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाईश की। लेकिन महिलाओं ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने व समाधान की मांग पर अड़ गई। इसके बाद में सरपंच प्रतिनिध सोमवीर ने बुहाना एसडीएम कार्यालय जाने के लिए गाड़़ी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने जाम हटाया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि छह महीने हो गए पानी नहीं आ रहा है। सरपंच, विधायक व जलदाय विभाग में कई बार शिकायत कर चुके हैं। सरपंच ने पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन नहीं हुआ तो अब मजबूरी में जाम लगाना पड़ा है। पीने के पानी का संकट बढ़ गया है। टेंकरो से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं। विरोध करने वालों में सीमा, सुमन, मोनिका, सजना, नगिना, सोना, लाली, देवी, रजबण, रोशन, खामोश, आरती, मुन्नी, सरोज, बिमला, उर्मिला, सुदंरलाल, विक्रम, चेतराम, संदीप, लक्ष्मीचंद, भीमसिंह, सुंडाराम, मदंरुप, सोनू, रवि, मोनू, गोविंद, रवि कुमार, संजीत समेत अन्य मौजूद थे।
भालोठ में तेज बरसात के कारण नलकूप हो गए थे फैल
सोहली व भालोठ गांव में पिछले करीब छह महिने पहले आई तेज बरसात से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। इस दौरान भालोठ गांव के दो नलकूप भी फैल हो गए थे। जिसमें एक नलकूप का पानी लक्ष्यावाली ढाणी में जाता था। उस दौरान जिला कलक्टर यूडी खान ने गांव का दौरा किया था तथा जलदाय विभाग को नलकूल सही करने के निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। जिस कारण आज ढाणी में पीने का पानी का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे दोबारा सड़क मार्ग को
जाम करेंगे।
पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

Home / Jhunjhunu / पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लक्ष्यावाली ढाणी के ग्रामीण, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो