scriptनेपाल निवासी तीनों बच्चों को दी एक लाख दस हजार की सहायता | One lakh ten thousand rupees given to children | Patrika News
झुंझुनू

नेपाल निवासी तीनों बच्चों को दी एक लाख दस हजार की सहायता

परमवीर पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले दोनों भाई बहनों ने टीसी कटवा ली। दोनों अब नेपाल में ही आगे की पढाई करेंगे। बहन कक्षा छह व भाई कक्षा चार में पढ़ता था।

झुंझुनूJun 10, 2021 / 03:44 pm

Rajesh

नेपाल निवासी तीनों बच्चों को दी एक लाख दस हजार की सहायता

नेपाल निवासी तीनों बच्चों को दी एक लाख दस हजार की सहायता


झुंझुनूं. कोरोना में अपने माता-पिता खोने वाले नेपाल निवासी तीनों भाई बहनों की मदद के लिए शहरवासी आगे आ रहे हैं। बच्चों के लिए रीको की आदर्श कॉलोनी तो पूरी एकजुट हो गई। हर घर से लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार नकद सहायता की। शिक्षक विजय कुमार जानू ने बताया कि नेपाल निवासी मधु उर्फ मनोज विश्वकर्मा व उसकी पत्नी सावित्री की कोरोना से मौत के बाद सहायता के लिए अनेक संगठन आगे आ रहे हैं।

इन्होंने की मदद
नवीन महला, एडवोकेट सुमित, इंद्रपालङ्क्षसह मोडसरा, हरिसिंह, हवा सिंह डागर, रणजीत ङ्क्षसह खींचड़ व विक्रम ने टीम बनाकर कॉलोनी से 59 हजार रुपए एकत्रित किए। वहीं विजय कुमार जानू, पूर्व प्रधानाचार्य हवासिंह पूनिया, कोष कार्यालय के मनीराम, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक पुष्पेष भारद्वाज, महेन्द्र ङ्क्षसह सिहाग, एसबीआइ कलक्ट्रेट शाखा के अनिल कुमार जानू, सेल टैक्स के सुनील कुमार जानू ने सहयोग राशि दी। मंगलवार सुबह तीनों बच्चों को कुल एक लाख दस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। इस दौरान हवा सिंह पूनिया, रणजीत सिंह खींचड़ व नवीन महला आदि मौजूद रहे।

भाई बहनों ने झुंझुनूं से कटवाई टीसी, शिक्षकों ने दिए 13 हजार
शहर के परमवीर पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले दोनों भाई बहनों ने टीसी कटवा ली। दोनों अब नेपाल में ही आगे की पढाई करेंगे। बहन कक्षा छह व भाई कक्षा चार में पढ़ता था। प्रधानाध्यापिका सुनीता झाझडिया व स्टाफ ने बच्चों को 13 हजार रुपए की नकद सहायता की। शिक्षक राजपाल फोगाट ने बताया कि दोनों भाई बहन पढऩे में होशियार हैं। सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी दोनों अव्वल रहते थे। इस दौरान कन्हैयाराम, मोहम्मद शरीफ,सिलोचना, बजरंग लाल, सरोज, सरला चौधरी,संगीता ,उर्मिला, अनिता गिल, पिंकेश व अन्य ने सहयोग राशि दी। दोनों बच्चों के माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
निशुल्क पढ़ाने की घोषणा

नवलगढ़. बुधवार को गैर सरकारी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे। संघ सचिव अनिल शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा व समस्त स्टेशनरी का सामान विद्यालय गणवेश स्कूलों के द्वारा ही दी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो