scriptयहां पर चलता है 96 घंटे नॉन स्टॉप मस्ती का जलवा | pilani bits news | Patrika News
झुंझुनू

यहां पर चलता है 96 घंटे नॉन स्टॉप मस्ती का जलवा

jhunjhunu news: पिलानी. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (बिट्स) में सांस्कृतिक महोत्सव ओएसिस का उद्घाटन शनिवार देर शाम को हुआ। 96 घंटे के नॉन स्टॉप मस्ती महोत्सव का उद्घाटन ख्यात फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के आतिथ्य में हुआ। निदेशक डा. एके सरकार, छात्र संघ परिषद् अध्यक्षय राहुल बुबना, सचिव वी अभिषेक बालाजी विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय सांस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिट्स के सांस्कृतिक संगठन सदस्यों ने गीत संगीत की मौहक प्रस्तुति देकर

झुंझुनूOct 20, 2019 / 12:32 pm

gunjan shekhawat

यहां पर चलता है 96 घंटे नॉन स्टॉप मस्ती का जलवा

pilani bits news

पिलानी. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (बिट्स) में सांस्कृतिक महोत्सव ओएसिस का उद्घाटन शनिवार देर शाम को हुआ। 96 घंटे के नॉन स्टॉप मस्ती महोत्सव का उद्घाटन ख्यात फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के आतिथ्य में हुआ। निदेशक डा. एके सरकार, छात्र संघ परिषद् अध्यक्षय राहुल बुबना, सचिव वी अभिषेक बालाजी विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय सांस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिट्स के सांस्कृतिक संगठन सदस्यों ने गीत संगीत की मौहक प्रस्तुति देकर माहौल में रंग भरा। बिट्स विद्यार्थी परिषद सदस्यों ने अतिथियों को संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया। भारतीय एवं पाश्चात्य संस्कृति के मस्ती महोत्सव में देश भर के करीब दो सौ शिक्षण संस्थान से दो हजार प्रतिभागी विद्यार्थी भाग लेंगे। दिनरात नॉन स्टॉप चलने वाले ओएसिस में क्विज, डांस, स्ट्रीट प्ले, ड्रामा, पेपर प्रजेंटेशन सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला, सेमिनार आदि कार्यक्रम होंगे। ओएसिस में 20 अक्टूबर को फिल्म निर्देश एवं लेखक इम्तियाज अली का कार्यक्रम, 21 अक्टूबर को ख्यात पाŸव गायिका सुनिधि चौहान तथा 22 अक्टूबर को बैंड की प्रस्तुति होगी। 23 अक्टूबर की शाम को कॉमेडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
युवा लक्ष्य निर्धारित कर बढ़े आगे
पिलानी.युवाओं में कार्य करने की क्षमता अधिक होती है। उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। यह कहना है फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर का भंडारकर शनिवार को बिट्स पिलानी में आयोजित ओएसीस कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। मीडिया से बात करते हुए भंडारकर ने कहा की पिछले कुछ दिनों से वह तीन विषयों पर काम कर रहे हैं । लगभग काम पूर्ण हो चुका है। अगले कुछ समय में आने वाली फिल्मों में भंडारकर का जलवा देखने को मिलेगा।

शिक्षा की गुणवत्ता पर मंथन
चिड़ावा.राजकला राजकीय बालिका उमावि में सामुदायिक बाल सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि डीइओ पितरामसिंह काला थे। छात्राओं ने कविता, कहानी, गीत, नृत्य व प्रश्नोत्तरी की प्रस्तुति दी। संचालन इंद्रा झाझडिय़ा ने किया। इस मौके पर रामचंद्र बागड़ी, सरोज शर्मा, सरिता आर्य, मनोज सैनी आदि मौजूद थे। राजकीय अडूकिया उमावि की ओर से मालवीर कुंज कॉलोनी में बाल सभा रखी गई। मुख्य अतिथि मोतीलाल चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि सुशील तुलस्यान, अर्चना शर्मा, सुलोचना थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन चौधरी ने की। इस मौके पर उर्मिला, सुनिता, सुशीला, मनोरमा, रेशमा, दीपक, सुमेर काजला, श्यामलाल आदि मौजूद थे। संचालन नरेंद्र झाझडिय़ा ने किया। राजकीय उमावि सोलाना व गोवला में भी बाल सभा रखी गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम जेपी गौड़ ने की।

Home / Jhunjhunu / यहां पर चलता है 96 घंटे नॉन स्टॉप मस्ती का जलवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो