scriptगोगाजी मेला की तैयारियां जोरो पर निकाली कलश यात्रा | Preparation for Gogaji Fair | Patrika News
झुंझुनू

गोगाजी मेला की तैयारियां जोरो पर निकाली कलश यात्रा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

झुंझुनूSep 03, 2018 / 12:52 pm

Jyoti Patel

rajasthan news

गोगाजी मेला की तैयारियां जोरो पर निकाली कलश यात्रा

झुंझुनू. गोगा मेले के अवसर पर बुहाना में कलष यात्रा निकाली गई। कलष यात्रा शुरु करने से पहले विधिवत पूजा अर्जचा करके महेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मंदिर परिसर में 51 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। मेला कमेटी के सदस्य मुकेष रांगेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कलष यात्रा रामसर खेला मैदान स्थित गोगा मेड़ी से रवाना हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई जयकारों एवं मंगलगीतों के साथ मंदिर परिसर में पहुंची। कलष यात्रा में कस्बे की सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। कलष यात्रा के विधिवत समापन के पश्चात् गोगा मेड़ी मंदिर परिसर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे कस्बे सहित आस पास के कई गांवो के श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कलष यात्रा के दौरान सरपंच शकुन कंवर,रोहताष सिंह तंवर, भाजपा नेता रतनसिंह तंवर, उप प्रधान राजपाल सिंह, करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर, कंवर सिंह और समाज सेवी महेन्द्र सिंह तंवर सहित गोगा भक्त मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। लोक देवता गोगा जी का मेला मंगलवार को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भरेगा। मेला कमेटी की तरफ से मेले की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है। मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के लिये पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए बैठक भी की। मेले में धार्मिक आयोजन के साथ ही ग्राम पंचायत की तरफ से 101 से 21 हजार तक की कुश्ती दंगल प्रतियोगिताएं भी करवायी जाएगी। मंगलवार को मेला परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें भूपसिंह लुहार, पप्पू भारती,सुनिल बैदी,निषा जांगड़ा,पूजा राव व रेखा कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। रामसर खैल मैदान में दो दिन मेला भरेगा जिसमें पहले दिन पुरुष एवं दूसरे दिन महिलाएं भाग लेगी, यह परम्परा लम्बे समय से चली आ रही है। मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।

Home / Jhunjhunu / गोगाजी मेला की तैयारियां जोरो पर निकाली कलश यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो