scriptराजपूत समाज ने मंडावा एसएचओ की कार्यशैली पर जताया आक्रोश, जानिए पूरा मामला | Rajput society expresses anger over the functioning of Mandawa SHO | Patrika News
झुंझुनू

राजपूत समाज ने मंडावा एसएचओ की कार्यशैली पर जताया आक्रोश, जानिए पूरा मामला

जिसमें समाज के लोगों ने मंडावा थानाधिकारी रिया चौधरी की कार्यशैली पर आक्रोश जाहिर किया।

झुंझुनूJun 16, 2019 / 01:30 pm

gunjan shekhawat

jhunjhunu

Rajput society expresses anger over the functioning of Mandawa SHO

मंडावा (झुंझुनूं) . कस्बे के फतेहपुर बाइपास रोड पर स्थित एक वर्कशॉप सभागार में शनिवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। जिसमें समाज के लोगों ने मंडावा थानाधिकारी रिया चौधरी की कार्यशैली पर आक्रोश जाहिर किया। पूर्व उप प्रधान महावीर सिंह दुराना ने कहा कि प्रवीन्द्र सिंह के घर पर सप्ताहभर पहले शादी थी। शादी समारोह में एक युवक ने लापरवाही व तेज गति से गाड़ी चलाकर टेंट को नुकसान पहुंचाया और वहां खड़ी दूसरी गाड़ी को भी टक्कर मारी। साथ ही वहां खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। इसकी मंडावा थाना में नौ जून को रिपोर्ट लिखवाई थी। इसके बाद प्रवीन्द्र सिंह 14 जून को कारवाई की जानकारी लेने फिर थाने गया। वहां थानाधिकारी का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा। लोगों ने बताया कि प्रवीन्द्र सिंह और उसके साथ थाना पहुंचे लोगों को बिना किसी कारण शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। बैठक में मामले को लेकर सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। बैठक में प्रवीन्द्र सिंह, बजंरग सिंह ख्याली, शभूसिंह तिहावली, मुकेश सिंह, सुभाष सिंह तिहावली, माधो सिंह, भवानी सिंह, कृष्ण सिंह वाहिदपुरा, चन्द्रपाल सिंह पाटोदा, महेश सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है…
कुछ दिन पहले मामला सामने आया था, दोनों पक्षों के लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। दोनों पक्षों के लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले को सही तरीके से पेश नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है।
रिया चौधरी, थानाधिकारी मंडावा।

Home / Jhunjhunu / राजपूत समाज ने मंडावा एसएचओ की कार्यशैली पर जताया आक्रोश, जानिए पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो