scriptचूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोने की घड़वाई… | rr morarka collage news jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

चूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोने की घड़वाई…

राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह

झुंझुनूDec 04, 2019 / 07:04 pm

Rajesh

चूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोनी की घड़वाई...

चूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोनी की घड़वाई…


झुंझुनूं. राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह बुधवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को का मन मोह लिया। छात्रा अभिलाषा, ज्योति जांगिड़, नीशू शर्मा, अंकिता शेखावत, स्मिता आदि ने चूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोने की घड़वाई, गळे में कंठी गेर के मैं टोकणी चांदी की या ठाई…व चिरमी…, सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि भादरा विधायक बलवान पूनिया थे।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहें। व्याख्याता विद्यार्थियों को लाइब्रेरी तक लेकर जाएं, ताकि विद्यार्थी पाठ्यक्रम के अलावा भारत के इतिहास आदि की जानकारी प्राप्त कर सकें।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सब कुछ निजी हाथों में बेचना चाहती है।किसान व खेती को बचाना होगा, समाजवाद को बचाना होगा। संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप किसी भी धर्मको माने लेकिन सबसे पहले संविधान को मानें। अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नीलम भार्गव ने की।
विशिष्टअतिथि पूर्व राज्य महासचिव फूलचंद बर्बर, नागौर एसएफआइ जिलाध्यक्ष संगीता बिजारणियां, छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. पीके धायल, डीवाइएफआइ जिलाध्यक्ष भूराराम लालपूरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र टोडरवास, विजेंद्र लांबा, किसान सभा जिला महासचिव मदन यादव, राज्य संयुक्त सचिव अरविंद गढ़वाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों से हक के लिए संघर्षकरने का आह्वान करते हुए एसएफआइका इतिहास सदैव संघर्ष का रहा है।एसएफआइ छात्र हितों के लिए सदैव संघर्ष किया है।
अतिथियों ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल, उपाध्यक्ष पूजा जानू, संयुक्त सचिव चूकी नायक, महासचिव इंतजार अली ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन विनोद भडिय़ा व सुरेंद्र बगडिय़ा ने किया।
एक जने ने फैंके पत्थर
कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कॉलेज के बाहर से दो पत्थर फैंक कर भाग गया। हालांकि पुलिस जाप्ता होने कारण कार्यक्रम में कोई व्यवधान नहीं आया।

Home / Jhunjhunu / चूंदड़ी जयपुर ते मंगवाई, रै इंडी सोने की घड़वाई…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो