झुंझुनू

‘नाराज़’ संतोष अहलावत को मनाने जब पहुंचे BJP उम्मीदवार, फिर जो हुआ उसका नहीं था किसी को यकीन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

झुंझुनूMar 24, 2019 / 05:47 pm

Nakul Devarshi

झुंझुनू।
राजस्थान में झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी एवं मंडावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र खीचड़ (BJP candidate from Jhunjhunu Narendra Khichad) पार्टी की निवर्तमान सांसद संतोष अहलावत (Ex MP Santosh Ahlawat) से उनके सूरजगढ़ स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्हें अहलावत समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अहलावत झुंझुनू से भाजपा की निवर्तमान सांसद हैं और पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर खीचड़ को ही दिया है।
 

दरअसल, टिकिट कटने के बाद से अहलावत और उनके समर्थकों में नाराज़गी का आलम है। उनकी नाराजगी के मद्देनजर खीचड़ उन्हें मनाने उनके घर गए तो वहां मौजूद अहलावत के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और अभद्र टिप्पणियां कीं।
इस सम्बन्ध में अहलावत ने कहा कि उनका टिकट कटने से उनके कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है और यह घटना उनकी सहज प्रतिक्रिया है। इससे पहले टिकट न मिलने पर अहलावत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि उनका टिकट काटना उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त करने की साजिश है, इसे वह हरगिज सफल नहीं होने देंगी। उधर खीचड़ ने इस घटना पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की।
 

 

”मैंने अपना मूल्यांकन किया, टिकट की पूरी उम्मीद थी लेकिन कैसे कट गया समझ नहीं आ रहा। पार्टी ने सभी को पुन: मौका दिया है। चर्चा कुछ भी हो, अपने जिले से ही चुनाव लड़ूंगी।”
संतोष अहलावत, सांसद

Home / Jhunjhunu / ‘नाराज़’ संतोष अहलावत को मनाने जब पहुंचे BJP उम्मीदवार, फिर जो हुआ उसका नहीं था किसी को यकीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.