scriptझुंझुनूं में भी अटक सकता जिंदगी का गियर | Thousands of unfit and overloaded vehicles running in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में भी अटक सकता जिंदगी का गियर

दिन में और रात में सैकडों ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं।झुंझुनूं जिले में पचेरी, गुढाग़ौडज़ी, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं सदर थाने के आगे से हर दिन सैकड़ों ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही कहे या मिलीभगत उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

झुंझुनूFeb 28, 2020 / 12:04 pm

Jitendra

झुंझुनूं में भी अटक सकता जिंदगी का गियर

झुंझुनूं में भी अटक सकता जिंदगी का गियर

झुंझुनूं. बूंदी जैसा हादसा झुंझुनूं जिले में भी हो सकता है, क्योंकि यहां की सडक़ों पर अनफिट वाहन बैखोफ सडक़ों पर दौड़ाए जा रहे हैं। जिले में लाखों की संख्या में सभी प्रकार के वाहन सडक़ों पर चल रहे हैं। इनमें कुछ चलने लायक हैं तो कुछ नहीं। परिवहन विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो फिट कम और अनफिट वाहनों की संख्या ज्यादा है। इनके अलावा रात को थानों के आगे से ओवरलोड वाहन भी मिलीभगत के खेल में चल रहे हैं।ऐसे में बूंदी की तरह यहां भी अगर गियर और स्टेयरिंग फेल हुई तो कइयों की जिंदगी की डोर टूट सकती है।

३७८६२२ वाहन हैं पंजीकृत
झुंझुनूं जिले में तीन लाख ७८ हजार ६२२ वाहन जिला परिवहन कार्यालय में पंजीकृत हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट के ३३ हजार २८८ वाहन शामिल हैं। जिले में ३० हजार के करीब फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। जबकि कइयों के आवेदन लम्बित हैं। जिले में करीब ३० हजार वाहन चलने के लिहाज से फिट बताए जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में अनफिट वाहन सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। वाहनों की फिटनेस के लिए रीको में जीवाई फिटनेस सेंटर के नाम से संचालित हो रहा है। सेंटर की ओर से एक साल के दौरान ९ हजार १५९ वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। अब जयपुर रोड पर भी फिटनेस सेंटर बन रहा है।
थानों के आगे से दौड़ते ओवरलोडवाहन
दिन में और रात में सैकडों ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं।झुंझुनूं जिले में पचेरी, गुढाग़ौडज़ी, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं सदर थाने के आगे से हर दिन सैकड़ों ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही कहे या मिलीभगत उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

इनका कहना है…
जिले में तीन लाख ७८ हजार ६२२ वाहन रजिस्र्ड हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट वाहन ३३ हजार २८८ हैं। करीब ३० हजार वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए हुए हैं। कइयों की प्रक्रिया जारी है। अनफिट वाहनों को सीज करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
डा.मक्खनलाल जांगिड़, जिला परिवहन अधिकारी (झुंझुनूं)

Home / Jhunjhunu / झुंझुनूं में भी अटक सकता जिंदगी का गियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो