scriptसर्दी में वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी | tips for safe driving | Patrika News
झुंझुनू

सर्दी में वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी

कोहरे के समय जीरो विजिब्लिटी (शून्य दृष्यता) के समय अपने सफर कैसे सुरक्षित पूरा किया जाए इसके लिए निम्न टिप्स(बातें) संचालन के समय अमल में ली जाए तो सड़क हादसों से बचा जा सकता है।

झुंझुनूNov 24, 2020 / 09:46 pm

Rajesh

सर्दी में वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी

सर्दी में वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी

झुंझुनूं. सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। जिले में कोहरा भी होने लगा है। जिले में हादसे बढ़ रहे हैं। दो दिन में तीन जनों की मौत हो चुकी। ऐसे में कोहरे के समय ज्यादा सावधानी की जरूरत है। कोहरे के समय जीरो विजिब्लिटी (शून्य दृष्यता) के समय अपने सफर कैसे सुरक्षित पूरा किया जाए इसके लिए निम्न टिप्स(बातें) संचालन के समय अमल में ली जाए तो सड़क हादसों से बचा जा सकता है।
#tips for safe driving

-विंड शील्ड(सामने का शीशा), विण्डों (खिडकियां), लाइट्स को साफ रखें-
-पार्किंग इंडीकेटर लाइट्स को ऑन रखें।
-आपको किसी भी दिशा में मुडना हो तो 15-20 सैकण्ड पूर्व ही मुडने का इंडीकेटर देवें ताकि पीछे आ रहे वाहन को धीमा (नियंत्रित ) करने का समय मिल जाए।
-आगे के वाहन से उचित दूरी बनाकर चलेें।
-वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांध लें।
-आगे वाले वाहन से कम से कम 10 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
-लो बीम पर वाहन चलाएं। फॉग लाइट्स ऑन कर दें।
-तेज गति तथा ओवरटेक से बचें।
-हीटर ऑन रखें- कोहरे के कारण वाहन बंद होने की स्थिति में भाप बनने से सामने का शीशा एवं अन्य खिडकियां धुंधली हो जाती है जिसके कारण वाहन चलाने में दिक्कत आती है। ऐसी स्थिति मे वाहन का हीटर ऑन रखें या ब्लोअर चलाएं रखें ताकि वाहन के शीशे साफ रहें एवं विजिब्लिटी की समस्या ना हो।
-वाहन चलाते समय कलर गाइडलाइंस (पेन्टेड लाइन) एवं डिवाइडर के आधार पर चलना चाहिए।
-दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहने एवं रेडियम जैकेटस का इस्तेमाल करें, हैलमेट पर भी रेडियम टेप लगाकर रखें।
गाडी सडक पर पार्क ना करे एवं खराब होनेध्घने कोहरे की स्थिति में गाडी को सडक से नीचे उतारकर साइड में लगा दें।
-वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें।
#tips for safe driving

आपातकालीन नंबर
1800 120 1155- राष्ट्रीय राजमार्ग (टोल फ्री)
100-पुलिस कंट्रोल रूम
108- एम्बुलेंस सेवा
1033- नेशनल हाइवे पर आपातकालीन राहत केन्द्र
1073- सडक दुर्घटना की सूचना के लिए

(परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल के अनुसार)

Home / Jhunjhunu / सर्दी में वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो