देखें वीडियो...खेतड़ी में शुरू हुई लेपर्ड सफारी
झुंझुनूPublished: Jun 05, 2023 05:14:49 pm
झुंझुनूं के बीड़ के बाद अब खेतड़ी के बांसियाल में भी जंगल सफारी शुरू की गई है। बांसियाल में बड़ी संख्या में तेन्दुए है। इन्हें देखने के लिए अब पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे।


देखें वीडियो...खेतड़ी में शुरू हुई लेपर्ड सफारी
झुंझुनूं के बीड़ के बाद अब खेतड़ी के बांसियाल में भी जंगल सफारी शुरू की गई है। बांसियाल में बड़ी संख्या में तेन्दुए है। इन्हें देखने के लिए अब पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे। यहां लेपर्ड सफारी की शुरूआत वन मंत्री हेमाराम चौधरी तथा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जयपुर से वर्चुअल की। वहीं सीएम सलाहकार व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बांशियाल में फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।