scriptएक ही गोत्र में शादियों पर कानूनी रोक के लिए एकजुट हुई खाप पंचायतें | Khap Panchayats united to legal ban on weddings in the same clan | Patrika News
जींद

एक ही गोत्र में शादियों पर कानूनी रोक के लिए एकजुट हुई खाप पंचायतें

महापंचायत ने सर्वसम्मति से दिल्ली के 360 गांवों की खाप के नेता रामकरण सिंह सोलंकी को जन कल्याण मंच का संरक्षक चुना है…

जींदAug 29, 2018 / 07:18 pm

Prateek

(चंडीगढ): एक ही गोत्र में शादियों पर कानूनी रोक के लिए देशभर की खाप पंचायतें एक हो गई है। हरियाणा के जींद में मंगलवार शाम आयोजित खाप प्रतिनिधियों की महापंचायत ने इस मुद्दे पर आगे कार्रवाई के लिए जनकल्याण मंच का गठन किया है। महापंचायत में विभिन्न राज्यों की खापों के प्रतिनिधि शामिल थे।

 

महापंचायत ने सर्वसम्मति से दिल्ली के 360 गांवों की खाप के नेता रामकरण सिंह सोलंकी को जन कल्याण मंच का संरक्षक चुना है। हरियाणा की सर्वजातीय खाप पंचायत के टेकराम कंडेला को जन कल्याण मंच का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। जींद के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता टेकराम कंडेला ने बुधवार को बताया कि गैर राजनीतिक जन कल्याण मंच को उत्तर प्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,पंजाब,छत्तीसगढ और महाराष्ट्र के खाप प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि मंच जल्दी ही कमेटी सदस्यों को मनोनीत करेगा और उन्हें लक्ष्य के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

 

कंडेला ने कहा कि एक ही गोत्र में की जाने वाली शादियों पर कानूनी रोक के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग को समर्थन जुटाने के इरादे से खाप नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं से मिलने का फैसला किया है। कंडेला ने कहा कि हम एक ही गोत्र और गांव में की जाने वाली शादियों को रोकने के लिए केन्द्रीय कानून बनाए जाने की मांग कर रहे है। ऐसे विवाह ग्रामीण समाज में परम्परागत भाईचारे को तोड रहे है। एक ही गोत्र और गांव में किए जाने वाले विवाह सामाजिक आदर्शों और गांव की परम्पराओं के विरूद्ध है।

 

महापंचायत में इसके अलावा सांसद व विधायकों की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी पेंशन योजना लागू करने,कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने,प्रत्येक किसान को 42 वर्ष की उम्र पूरी करने पर पांच हजार रूपए मासिक पेंशन देने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग भी की है। कंडेला ने कहा कि जींद हरियाणा के बीचोंबीच स्थित जिला है। हरियाणा सरकार को इस जिले के विकास के लिए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करना चाहिए।

Home / Jind / एक ही गोत्र में शादियों पर कानूनी रोक के लिए एकजुट हुई खाप पंचायतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो