scriptसशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए लोगों से दान देने का आग्रह | Urging people to donate for the welfare of the armed forces | Patrika News
जींद

सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए लोगों से दान देने का आग्रह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए लोगों से उदारता से दान देने का आग्रह किया है

जींदDec 08, 2015 / 03:08 pm

युवराज सिंह

indian army

indian army

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए लोगों से उदारता से दान देने का आग्रह किया है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में अंशदान करने से युद्घ विधवाओं, युद्घ विकलांगों और उनके आश्रितों को मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री हरियाणा राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एस.सी.रांगी से झंडा लगवाने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर दान भी दिया।

देश की एकता और अखण्डता कायम रखने में हरियाणा के बहादुर सैनिकों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि यह दिन हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले हमारे शहीदों, युद्घ विधवाओं, युद्घ विकलांगों और उनके आश्रितों के प्रति हमारे कत्तव्य की याद दिलाता है।

Home / Jind / सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए लोगों से दान देने का आग्रह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो