scriptAnganwadi sevika recruitment, 8वीं पास महिलाआें के लिए सेविका और सहायिका के 527 पदों पर भर्ती | Anganwadi sevika bihar recruitment 2017 apply for 527 posts | Patrika News
जॉब्स

Anganwadi sevika recruitment, 8वीं पास महिलाआें के लिए सेविका और सहायिका के 527 पदों पर भर्ती

Anganwadi sevika recruitment bihar 2017, बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत सेविका और सहायिका के 527 पदों पर भर्ती

Dec 09, 2017 / 12:48 pm

युवराज सिंह

anganwadi sevika bihar
Anganwadi sevika recruitment bihar 2017, बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत सेविका और सहायिका के रिक्त 527 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2017 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह रिक्तियां राज्य के मुंगेर जिला के लिए हैं। आवेदन संबंधित प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में जमा करना है। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

बिहार समाज कल्याण विभाग में रिक्त पदों का विवरणः
सेविका – 276 पद
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः मैट्रिक पास। मैट्रिक के समकक्ष योग्यताओं को उसी स्थिति में मान्यता दी जाएगी जब मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गई हो।
सहायिका – 251 पद
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः आठवीं पास


निवासी होने की योग्यताः

आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के अभ्यर्थी को मैपिंग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा। अथवा आवेदिका के पति/ससुर का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में अंकित होना अनिवार्य होगा।
आवेदन पत्रों की प्राप्तिः

आवेदिका अपना आवेदन 15 दिंसबर 2017 तक संबंधित प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकेंगी। आवेदन पत्र,समाज कल्याण विभाग,बिहार पटना द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही मान्य होगा।
चयन सबंधी शर्तेंः
चयन संबंधी विशेष जानकारी,मार्गदर्शिका/अर्हता एवं रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय मुंगेर के सूचना पट्ट एवं मुंगेर जिला की वेबसाइट http://munger.bih.nic.in/ पर भी देखा जा सकता है।
चयन प्रक्रियाः चयन के लिए संबंधित वार्ड के केन्द्र के तहत सार्वजनिक स्थल पर आम सभा का आयोजन होगा।

अयोग्यताः सरकारी/गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति जिनकी मासिक आय 12,000 रुपये या उससे ज्यादा है या जन प्रतिनिधि/संबंधित प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की पत्नी/बहू सेविका/सहायिका पद पर चयन के लिए अयोग्य होंगी।
नोटःआवेदन की शर्तों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://munger.bih.nic.in/ पर संबंधित सूचना देखें।


आवेदन की अंतिम तिथिः 15 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः http://munger.bih.nic.in/

Bihar government recruitment notification 2017:
बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत सेविका और सहायिका के रिक्त 527 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / Anganwadi sevika recruitment, 8वीं पास महिलाआें के लिए सेविका और सहायिका के 527 पदों पर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो