scriptस्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन के 65 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | BBCI technician Technologist recruitment 2017 Apply for 65 posts | Patrika News
जॉब्स

स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन के 65 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) ने स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट

Dec 23, 2017 / 03:45 pm

युवराज सिंह

staff nurse
डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) ने स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सक और फायर ऑफिसर पद के 65 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद – 65


स्टाफ नर्स – 35 पद
आईसीयू टेक्नीशियन – 4 पद
ओटी टेक्नीशियन – 4 पद
प्रयोगशाला टेक्नीशियन – 2 पद
रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट – 3 पद
सीएसएसडी टेक्नीशियन – 2 पद
एनेस्थेसिया टेक्नीशियन – 4 पद
प्लम्बर – 1 पद
एसी टेक्नीशियन – 1 पद
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल (मेंटिनेंस) – 1 पद
इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन – 1 पद
हाउस कीपिंग सुपरवाइजर – 2 पद
डायटिशियन – 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट – 1 पद
स्पीच एंड स्वलोविंग चिकित्सक – 1 पद
मोल्ड रूम टेक्नीशियन – 1 पद
सहायक सुरक्षा सह अग्निशमन अधिकारी – 1 पद

डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) में रिक्त पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
स्टाफ नर्स – न्यूनतम 1 वर्ष के नर्सिंग अनुभव के साथ बीएससी नर्सिंग ओंकोलॉजी नर्सिंग अनुभव वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
आईसीयू टेक्नीशियन / ओटी टेक्नीशियन/ श्वसन चिकित्सा टेक्नीशियन: 55% अंकों के साथ बीएससी, आईसीयू / ओटी टेक्नीशियन में 1 वर्षीय प्रमाणपत्र / डिप्लोमा कोर्स के साथ।

प्रयोगशाला टेक्नीशियन – 1 वर्ष का अनुभव और डीएमएलटी के साथ बीएससी
शैक्षिक योग्यता अनुभव, पात्रता मानदंड से सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) में रिक्त पदों के लिए आयु सीमा:
30 साल से कम


डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र निदेशक, डॉ. बी. बोरुआ कैंसर संस्थान, गुवाहाटी 781016 के पते पर 12 जनवरी 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) की अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या – बीबीसी-टीएमसी / विविध -27 / एड / 4451/2017


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2018

BBCI recruitment notification 2017:
डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी (बीबीसीआई) ने स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सक और फायर ऑफिसर पद के 65 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, प्लम्बर, डायटिशियन के 65 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो