scriptBihar Police Driver Constable Admit Card जारी, यहां से करें Download | Bihar Police Driver Constable Admit Card , Download form CBSC site | Patrika News
जॉब्स

Bihar Police Driver Constable Admit Card जारी, यहां से करें Download

Bihar Police Driver Constable Admit Card बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए CSBC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

May 22, 2018 / 11:45 am

सुनील शर्मा

bihar police,CSBC recruitment,Bihar police recruitment 2018,Bihar Police Driver Constable Admit Card,CSBC Constable Driver Admit Card 2018,CSBC Bihar Police Constable Driver Admit Card,Bihar Police Constable Driver Admit Card,Bihar Police Driver,Bihar Police Driver Constable,Bihar Police Driver Admit Card,CSBC Recruitment 2018,Bihar constable Recruitment,Bihar Police constable Driver Recruitment 2018,

Bihar Police Driver Constable Admit Card, CSBC Constable Driver Admit Card 2018,
CSBC Bihar Police Constable Driver Admit Card,
Bihar Police Driver Constable Admit Card,
Bihar Police Constable Driver Admit Card,
Bihar Police,
Bihar Police Driver,
Bihar Police Driver Constable,
Bihar Police Driver Admit Card,
CSBC Recruitment,
CSBC Recruitment 2018,
Bihar constable Recruitment,
Bihar Police Recruitment 2018,
Bihar Police constable Driver Recruitment 2018,

Bihar Police Driver Constable Admit Card बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए Central Selection Board of Constable (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस एग्जाम द्वारा बिहार पुलिस में 700 तथा बिहार फायर पुलिस में 969 पदों की भर्ती की जाएगी।
केंद्रीय आधिकारिक बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए हैं जहां से उम्मीदवार इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन पदों की भर्ती के लिए 10 जून 2018 (रविवार) को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम पटना, गया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर में बनाए गए 84 केन्द्रों पर आयोजित होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पहले ड्राइविंग परीक्षण देंगे इसके बाद पास होने वालों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे। अंतिम वरीयता सूची के लिए ड्राइविंग परीक्षण में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें बिहार पुलिस चालक कांस्टेलबल परीक्षा के एडमिट कार्ड
(1) CBSC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in ओपन करें।

(2) इसके बाद वहां Important Notice: Download your e-Admit Card for written exam of Driver Constable in Bihar Police. (Advt. 01/2018) पर क्लिक करें। यहां से सीधा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक खुल जाएगा।
(3) इस लिंक पर अपना Registration Number तथा जन्मतिथि सब्मिट करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / Bihar Police Driver Constable Admit Card जारी, यहां से करें Download

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो