scriptCSIR NEIST- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | CSIR NEIST Project assistant and traineeship recruitment, 6 posts | Patrika News
जॉब्स

CSIR NEIST- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

CSIR- नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NEIST) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

Feb 02, 2018 / 02:17 pm

युवराज सिंह

csir neist
CSIR – नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( NEIST ) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी 2018 को आयोजित किए जाने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( NEIST ) में रिक्त पदों का विवरण:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II- 05 पद

वेतनमानः 25000/- प्रतिमाह

ट्रेनीशिप– 01 पद

वेतनमानः 8000/- प्रतिमाह

नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NEIST) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II– आर्गेनिक केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर, बॉटनी, बायोटेक, टिश्यू कल्चर, लाइफ साइंस में मास्टर होना आवश्यक है।
ट्रेनीशिप- बायोइन्फार्मेटिक्स में मास्टर होना आवश्यक है।

आयु सीमा:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II- अधिकतम 30 वर्ष
ट्रेनीशिप- अधिकतम 28 वर्ष


CSIR- नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( NEIST ) में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 फरवरी 2018 को कांफ्रेंस रूम, फर्स्ट फ्लोर एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, CSIR-NEIST, जोरहट, असम में आयोजित किये जाने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 01/2018-HRD
महत्वपूर्ण तिथि: इंटरव्यू की तिथि- 7 फरवरी 2018

CSIR North east institute of science & technology ( NEIST ) recruitment notification 2018:

CSIR- नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( NEIST ) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
CSIR North east institute of science & technology ( NEIST ) recruitment notification 2018:

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत का सबसे बड़ा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान एवं विकास संबंधी संस्थान है। इसकी स्थापना 1942 में हुई थी। इसकी 39 प्रयोगशालाएं एवं 50 फील्ड स्टेशन भारत पर्यन्त फैले हुए हैं। इसमें 17,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। हालांकि इसकी वित्त प्रबंध भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा होता है, फिर भी ये एक स्वायत्त संस्था है। इसका पंजीकरण भारतीय सोसायटी पंजीकरण धारा 1860 के अंतर्गत हुआ है।

Home / Education News / Jobs / CSIR NEIST- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II एवं ट्रेनीशिप के 6 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो