scriptECGC Limited invites applications for PO posts, apply till 31st May | ECGC Notification 2023 : पीओ पदों के लिए निकली भर्ती, 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन | Patrika News

ECGC Notification 2023 : पीओ पदों के लिए निकली भर्ती, 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

locationजयपुरPublished: May 10, 2023 07:05:36 pm

ECGC Limited PO Recruitment : प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) (पीओ) पदों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited) ने नोटिफिकेशन जारी कर विशेषज्ञ कैडर में पीओं पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 17 पदों को भरा जाएगा। पदों की संख्या अनुमानित है और इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

ECGC Ltd
ECGC Ltd PO Recruitment,ECGC Ltd PO Recruitment

ECGC Limited PO Recruitment : प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) (पीओ) पदों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited) ने नोटिफिकेशन जारी कर विशेषज्ञ कैडर में पीओं पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 17 पदों को भरा जाएगा। पदों की संख्या अनुमानित है और इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.