scriptECIL में निकली ट्रेड्समैन के 40 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन | ECIL tradesman recruitment 2017 Apply for 40 posts | Patrika News
जॉब्स

ECIL में निकली ट्रेड्समैन के 40 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन श्रेणी में 40 रिक्त पदों पर भर्ती

Dec 23, 2017 / 04:54 pm

युवराज सिंह

ecil
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन श्रेणी में 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अावेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन अावेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में रिक्त पदों का विवरणः

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/आरएंडटीवी पदः 10
फिटर पदः 05
इलेक्ट्रिशियन पदः 05
मैकेनिस्ट पदः 03
रेफ्रिजरेटर एंड एयरकंडिशनर पदः 03
वेल्डर पदः 03
स्क्रिन प्रिटिंग पदः 01
पलम्बर पदः 01
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक पदः 01
टर्नर पदः 01
कॉर्पेंटर पदः 01
पेंटर पदः 01
मेसन पदः 01
डीजल मैकेनिक पदः 01
शीट मेटल पदः 01
इलेक्ट्रो प्लैटिंग पदः 01
वायरमैन पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः

मैट्रिक या समकक्ष के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई और एनसीवीटी से मान्य नेशनल अप्रेंशशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अथवा मैट्रिक या समकक्ष के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई और संबंधित क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमाः 28 वर्ष
-उम्र सीमा की गणना के लिए तारीख 30 नवंबर 2017 है।
-अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों कि लिए उम्र सीमा में पांच साल की छूट।
-अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में तीन साल छूट।
-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 10 साल की छूट।
वेतनमानः 21,060 रुपये प्रति माह


आवेदन शुल्कः500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

आवेदन प्रक्रियाः
-उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर करियर और उसके बाद ई-रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करके निर्देशानुसार भर सकते हैं।
-संस्थान की वेबसाइट http://careers.ecil.co.in पर सीधे जाकर भी उम्मीदवार रिक्तयों से जुड़े विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-ऑनलाइन आवेदन के बाद एप्लिकेशन सीरियल नंबर मिलेगा जिसे नोट कर लें।
-एप्लिकेशन सीरियल नंबर की मदद से ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट अंतिम तारीख से पहले लेकर रख लें।
-आवेदन शुल्क की रसीद पर एप्लिकेशन सीरियल नंबर लिख कर रख लें जिसकी जरूरत बाद में पड़ सकती है।
-ऑनलाइन आवेदन के समय पासपोर्ट साइज का कलर स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है।
-फोटो के फाइल की साइज 50 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-हस्ताक्षर सफेद कागज पर काली स्याही वाले पेन से करना है।
-स्कैन हस्ताक्षर के फोटो फाइल की साइज 20 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क भुगतान का तरीकाः
-उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन शुल्क दे सकते हैं।
-भुगतान के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन पेमेंट लिंक पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर एसबीआई क्लेक्ट का पेज https://www.onlinesbi.com/prelogin/icollecthome.htm?corpID=871058 खुल जाएगा।
-इसके बाद पेमेंट कटेगरी में ट्रेड्समैन-बी रिक्रूटमेंट सलेक्ट करें।
-सभी सूचनाएं भरने के बाद नेट बैंकिंग/कार्ड पेमेंट के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
-शुल्क भुगतान के बाद एसबीआई क्लेक्ट रिफरेंश नंबर मिलेगा जिसका विवरण आवेदन पत्र में देना है।
-आवेदन पत्र में जर्नल नंबर की जगह एसबीआई क्लेक्ट रिफरेंश नंबर लिखना है।
-एसबीआई पेमेंट डिटेल कॉलम में रिफरेंश नंबर, ब्रांच कोड 02714, ब्रांच कोड ईसीआईएल, भुगतान तिथि और राशि लिखनी है।
-ऑफलाइन शुल्क भुगतान के लिए एसबीआई क्लेक्ट पेज पर ऑफलाइन मोड पर क्लिक करना है।
-यहां पेमेंट मोड में अदर पेमेंट मोड-एसबीआई ब्रांच वनली पर क्लिक करें।
-इस फॉर्म (पीएपी) को भरने के बाद एसबीआई के किसी भी ब्रांच में जमा कर दें।
-बैंक जो रसीद आपको देगा उसपर ब्रांच कोड, रिफरेंश नंबर, तिथि आदि सब होगा जिसे ऑनलाइन आवेदन पत्र में लिखना है।
चयन प्रकियाः
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट में शामिल होना होगा।
लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट में पास उम्मीदवारों का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। इसमें इंटरव्यू नहीं होगा।

दस्तावेज की जांच-
ट्रेड टेस्ट के समय आवेदन पत्र में भरी गई सूचनाओं के आधार पर उम्मीदवारों के दस्तावेज की जांच की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट हस्ताक्षर किया हुआ,कलर फोटो और हॉट टिकट होना चाहिए।
उम्र प्रमाणपत्र के लिए मैट्रिक या समकक्ष प्रमाणपत्र।
संबंधित ट्रेड में एनसीवीटा द्वारा जारी किया हुआ एनएसी/एनटीसी सर्टिफिकेट।
सभी जरूरी शैक्षणिक, जाति, दिव्यांग और अनुभव प्रमाणपत्र की मूल कॉपी।
आवेदन शुल्क के रसीद का फोटो कॉफी भी साथ लानी है।

आवेदन शुल्कः500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।


आवेदन की अंतिम तिथिः 5 जनवरी
वेबसाइटः http://www.ecil.co.in/

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन श्रेणी में 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / ECIL में निकली ट्रेड्समैन के 40 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो