scriptभारतीय खाद्य निगम ( FCI ) ओडिशा रीजन में वॉचमैन के 49 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | FCI Watchman recruitment 2017 for 49 posts Apply soon | Patrika News
जॉब्स

भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) ओडिशा रीजन में वॉचमैन के 49 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) ओडिशा रीजन ने वॉचमैन के 49 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Oct 13, 2017 / 12:36 pm

युवराज सिंह

FCI watchman recruitment
भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) ओडिशा रीजन ने वॉचमैन के 49 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2017 तक आॅनलार्इन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओडिशा रीजन में वॉचमैन पदों की संख्या आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओडिशा रीजन में रिक्त पदों का विवरणः

वॉचमैन, कुल पद : 49 (अनारक्षित-28)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। जो उम्मीदवार जो परीक्षा दे चुके हैं या जिनका उत्तीर्ण/ परिणाम की घोषणा 01.08.2017 तक नहीं की गई है, वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा : 01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 8100 रुपये से 18,700 रुपये।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओडिशा रीजन में आवेदन के संबंध में आवश्यक सूचनाः
-शैक्षिणक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2017 के आधार पर किया जाएगा।
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
-शारीरिक मापदंड परीक्षा दिव्यांगों को नहीं देनी होगी।
आवेदन प्रक्रियाः

-आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करनी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए संबंधित वेबसाइट पर बाईं ओर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुलेगा। इसमें दिए दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल पर जाएगा। यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करें। फिर वरीयता के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चुनाव कर सब्मिट का बटन क्लिक करें।
-इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि को दर्ज कर नए पेज पर लॉगइन करें। नीचे की ओर डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘कंफर्म रजिस्ट्रेशन’ बटन दबाएं।
-ऐसा करते ही दूसरा चरण पूरा करना होगा। यहां व्यक्तिगत ब्योरा जैसे माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी नंबर घर का पता और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें।
-इसके बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। फोटो का साइज 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 20 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
-फिर डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘सब्मिट एप्लीकेशन’ का बटन दबाएं। इससे भरा हुआ आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे अच्छे से जांच लें। यदि कोई सुधार करना है तो एडिट का बटन दबाकर सुधार करें।
-इसके बाद फिर से डिक्लेरेशन को सिलेक्ट कर ‘सब्मिट’ का बटन दबाएं। इससे आवेदन पत्र जमा हो जाएगा। फिर तीन घंटे बाद वेबसाइट पर फिर से लॉगइन कर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अंत में सफलतापूर्क जमा हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट निकालें और उसे संभाल कर रखें।
FCI Recruitment Notification 2017:

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओडिशा रीजन में वॉचमैन के 49 रिक्त पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) ओडिशा रीजन में वॉचमैन के 49 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो