scriptडायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, 50000 रूपए होगी सैलेरी | Get govt jobs with direct interview | Patrika News
जॉब्स

डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, 50000 रूपए होगी सैलेरी

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेल्फेयर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरMar 25, 2019 / 02:14 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेल्फेयर के डायरेक्टोरेट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारेन्टाइन एंड स्टोरेज ने हाल ही सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर (41) और टेक्नीकल ऑफिसर (145) के कुल 186 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर वॉक इन इंटरव्यू के दिन साथ लेकर आ सकते हैं। दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्गों के अनुसार आयु सीमा की गणना अलग-अलग तय की गई है।

वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 01, 02, 04 व 05 अप्रेल, 2019

योग्यता : सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर केमिस्ट्री/एनिमल बायोटेक्नोलॉजी/ एन्टोमोलॉजी आदि में डॉक्टोरेट उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है। टेक्नीकल ऑफिसर पद के लिए विभिन्न विषयों में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.ppqs.gov.in

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेल्फेयर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जाम
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अप्रेल, 2019

आइसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर ग्रेप्स, पुणे
पद : रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, सी. रिसर्च फैलो (15 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 27 और 28 मार्च, 2019

इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन, देहरादून
पद : साइंटिस्ट-बी (54 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा, वड़ोदरा
पद : सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर व टेरेटरी हैड (100 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 मार्च, 2019

इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मैटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल, हैदराबाद
पद : प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट (जूनियर व सीनियर लेवल) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 अप्रेल, 2019

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
पद : ऑपरेटर ट्रेनी (50 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अप्रेल, 2019

Home / Education News / Jobs / डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, 50000 रूपए होगी सैलेरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो