scriptGujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021:विद्या सहायक के 600 पदों पर आवेदन मांगे, ऐसे करें अप्लाई | Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021: 600 posts of Vidya Sahayak | Patrika News
जॉब्स

Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021:विद्या सहायक के 600 पदों पर आवेदन मांगे, ऐसे करें अप्लाई

Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021: इसके तहत कक्षा 1 से पांच तक के लिए कुल 385 पदों पर ये नियुक्तियां होनी है। वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 215 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं।

नई दिल्लीApr 07, 2021 / 11:16 pm

Mohit Saxena

govt_jobs.jpg

Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021:

Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर। गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन सेलेक्शन कमीशन ने विद्या सहायक के पद पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार कुल 600 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके तहत कक्षा 1 से कक्षा पांच तक के लिए कुल 385 पदों पर ये नियुक्तियां होनी है।
यह भी पढ़ें

AIIMS Bhubaneswar Interview Schedule 2021: चिकित्सा अधिकारी के चयन के लिए साक्षात्कार की तारीख का ऐलान

वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 215 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन का इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह अप्रैल से शुरू
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट @vsb.dpegujarat.in पर जाना होगा। यहां पर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह अप्रैल, 2021 से शुरू हुई है। इसकी आखिरी तारीख 19 अप्रैल, 2021 रखी गई है। अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Sarkari naukri 2021: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि कल

Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021: पदों की संख्या

कक्षा 1 से 5- 385 पोस्ट

जनरल उम्मीदवार- 42 पोस्ट

एससी उम्मीदवार- 41 पोस्ट

एसटी उम्मीदवार- 213 पोस्ट

एसईबीसी उम्मीदवार – 49 पोस्ट
ईडब्लूएस उम्मीदवार- 40 पोस्ट

यह भी पढ़ें

RSMSSB JEN Result 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट यहां से करें डाउनलोड

कक्षा 6 से 8 पोस्ट कुल 215 पद

मैथ्स-साइंस:
जनरल- 6, एससी- 10, एसटी-101, ईडब्लूएस- 13

लैंग्वेज:
जनरल- 06, एससी- 04, एसटी- 32, ईडब्लूएस- 05

सोशल साइंस:
जनरल- 01, एससी-00, एसटी-10, ईडब्लूएस- 03

शैक्षिक योग्यता

विद्या सहायक प्राइमरी की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि विभिन्न विषयों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। ऐसे में उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन से पहले अधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन करें।
ऐसे होगा सेलेक्शन

विद्या सहायक के 600 पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया होगा।

ये होगी सैलरी

उम्मीदवारों को पहले पांच वर्षों के लिए 19,950 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट पर जा सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021:विद्या सहायक के 600 पदों पर आवेदन मांगे, ऐसे करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो