scriptहरियाणा बिजली बोर्ड में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, 42 साल तक के अभ्यर्थी करें आवेदन | Haryana Power Utilities Recruitment 2018 for Assistant Engineer Post | Patrika News
जॉब्स

हरियाणा बिजली बोर्ड में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, 42 साल तक के अभ्यर्थी करें आवेदन

HPU Recruitment 2018 के जरिए Assistant Engineer/ Electrical Cadre के 105 पदों पर भर्ती निकाली गई है

Jun 13, 2018 / 01:01 pm

कमल राजपूत

Haryana Power Utilities Recruitment 2018

​हरियाणा बिजली बोर्ड में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, 42 साल तक के अभ्यर्थी करें आवेदन

हरियाणा स्टेट में नौकरी का ख्वाब दे रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। Haryana Power Utilities Recruitment 2018 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। HPU Recruitment 2018 के जरिए Assistant Engineer/ Electrical Cadre के 105 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखरी तारीख 02 अगस्त, 2018 रखी गई है। आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित नीचे दी गई डिटेल्स का ध्यान से पढ़ें।
हरियाणा पावर यूटिलिटी डिपार्टमेंट इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited (HVPNL), Haryana Power Generation Corporation Limited (HPGCL), Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (UHBVNL) और Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (DHBVNL) में नियुक्त करेगा। इस भर्ती का एप्लिकेशन प्रोसेस 18 जून, 2018 से शुरू हो जाएगा।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर
रिक्त पदों की संख्या: 105
Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited (HVPNL) – 27
Haryana Power Generation Corporation Limited (HPGCL) – 17
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (UHBVNL) – 17
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (DHBVNL) – 44
आॅफिसियशल वेबसाइट: www.hpvn.org.in


असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर की डिग्री प्राप्त कर रखी हो।
— GATE-2018 परीक्षा क्लीयर कर रखी हो।
असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर के पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर के पद के लिए वेतनमान: असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 53,100– 1,67,800 रुपए सैलेरी के रूप में दिए जाएंगे।
असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल कैडर के पद के लिए Application Fee:

— सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार/ ओबीसी/ अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपए
— सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार और सभी दूसरे स्टेट्स की महिला उम्मीदार के लिए आवेदन शुल्क: 125 रुपए
— SC/ ST/ BCA/ BCB/ ESM Category (Haryana): 125 रुपए
— PWD Category – NIL

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन उसके GATE-2018 के स्कोर को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। ध्यान रहें पिछले गेट परीक्षा का स्कोर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 18 जून, 2018
आवेदन करने की आखरी तारीख: 01 अगस्त, 2018
आवेदन प्रक्रियाः संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / हरियाणा बिजली बोर्ड में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, 42 साल तक के अभ्यर्थी करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो