scriptबड़ी खबरः कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सील नहीं होगा ऑफिस | If found Corona positive employee, office will not be sealed | Patrika News

बड़ी खबरः कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सील नहीं होगा ऑफिस

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2020 07:57:45 am

केन्द्र सरकार ने बताया कि ऐसे ऑफिस को 12 घंटों बाद उपयोग ले सकेंगे

govt jobs, jobs, management mantra, sarkari naukri, education news in hindi, education

govt jobs, jobs, management mantra, sarkari naukri, education news in hindi, education

सरकार ने उन रिपोर्टों को गलत बताया है जिनमें कहा गया है कि अगर किसी कार्यालय के कर्मचारी को कोरोना वायरस होता है तो उस ऑफिस को सील कर दिया जाएगा और उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सजा दी जाएगी।

कोरोना केस मिलने पर पूरी ऑफिस बिल्डिंग को सील नहीं किया जाएगा या उसे कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया जाएगा। इसके बजाय कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटीन किया जाएगा। ऐसा करने से कंपनी की उत्पादकता पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) अब पूल परीक्षण जैसे रोकथाम और अन्य उपायों पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कोविड 19 पर बनी टेक्निकल कमेटी ने सुझाव दिया है कि संक्रमित कार्यस्थल को लंबे समय तक सील करने के बजाय उसे सैनिटाइज किया जा सकता है और 12 घंटे बाद उसका उपयोग शुरू किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो