scriptइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 215 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन | IOCL Quality Control Officer recruitment 215 posts Apply | Patrika News
जॉब्स

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 215 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) ने अपने विभिन्न डिविजनों के लिए कुल 215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Nov 16, 2017 / 02:30 pm

युवराज सिंह

IOCL recruitment
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) ने अपने विभिन्न डिविजनों के लिए कुल 215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इव्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) में रिक्त पदों का विवरणः

ब्यॉलर ऑपरेशन्स इंजीनियर (ग्रेड-ए), पद : 33
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ (एससी/एसटी के लिए 55 फीसदी) मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में चार वर्षीय बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री हो।
-इसके साथ ही स्टेट बॉयलर अथॉरिटी ऑफ इंडिया से प्रथम क्लास में बॉयलर इंजीनियर सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
-इसके अलावा थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर ऑपरेशन्स इंजीनियर पद का कम से कम एक साल का अनुभव प्राप्त हो।
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर (ग्रेड-ए), पद : 44
योग्यता : केमिस्ट्री में पीएचडी डिग्री हो। पीजी डिग्री 60 फीसदी (एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 55 फीसदी ) अंकों के साथ केमिस्ट्री विषय में की हो। शोध/लैबोरेटरी में कम से कम दो साल का अनुभव हो।
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर (ग्रेड-ए), पद : 50
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी (एससी, एसटी के लिए 55 फीसदी) अंकों के साथ फायर में रेगुलर फुल टाइम बीई डिग्री या
-सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री या फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हो।
-फायर फाइटिंग ऑपरेशन्स और सिस्टम मेंटेनेंस एवं फायर फाइटिंग व्हीकल, हैंडलिंग सेफ्टी से जुड़े कार्यों के ऑपरेशन का एक साल का अनुभव हो।
शारीरिक मापदंडः
कद : 165 सेंटीमीटर
वजन : 50 किलोग्राम
सीना : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86.5 सेंमीटर फुलना चाहिए।
दृष्टि क्षमता: दोनों ही आंखों में बिना चश्मे के 6/6

मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड-ए), पद : 19

विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
जनरल सर्जन, पद : 04
एनेस्थेटिस्ट, पद : 03
गाइनेलॉजिस्ट, पद : 2
जनरल फिजिशियन/ ओएच स्पेशलिस्ट, पद : 08
कार्डियोलॉजिस्ट, पद : 01
ऑर्थोपेडिक सर्जन, पद : 01


योग्यता : एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। स्पेशलाइजेशन से संबंधित विषय में एक साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।

अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पद) : 32 वर्ष।

ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (ग्रेड-ए), पद : 50
योग्यता : दो वर्षीय फुल टाइम रेगलुर एमबी या मास्टर डिग्री।
-डिग्री के बाद एचआर, सोशल वर्क या सीएसआर में कम से कम दो साल का अनुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त पांच पद) : 24,900 से 50,500 रुपये।
असिस्टेंट हिंदी ऑफिसर (ग्रेड-एओ), पद : 19
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी (एससी, एसटी और दिव्यांग 55 फीसदी) अंकों के साथ हिंदी में एमए हो, साथ ही बैचलर में अंग्रेजी विषय के रूप में पढ़ा हो। या अंग्रेजी में एमए के साथ ग्रेजुएशन स्तर पर हिंदी विषय के रूप में पढ़ा हो। साथ ही हिंदी कार्यान्वयन/इंग्लिश-हिंदी-इंग्लिश ट्रांसलेशन में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 20,600 रुपये से 46,500 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
-ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर और असिस्टेंट हिंदी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप-डिस्कशन/ग्रुप- टास्क और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा।
आवेदन शुल्क :

300 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद रिसीट का प्रिंटआउट निकालें और उसे सुरक्षित रख लें।
आवेदन प्रक्रियाः
-उम्मीदवारों को इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।
-फिर होमपेज पर व्हाइट न्यू शीर्षक के तहत रिक्रूटमेंट ऑफ बीओई/क्यूसीओ… रिफाइनरी डिविजन लिंक पर क्लिक करें। यहां से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
-अंत में जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें। फिर प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर लिफाफे में कर साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें प्रिंटआउट : द एडवर्टाइजर, पोस्ट बॉक्स नंबर-3098, लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003

खास तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 18 नवंबर 2017
प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 25 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहांः
टोल फ्री नंबर : 1800-2333-555
ई-मेल : Ioclrect2017@gmail.com
IOCL recruitment Notification 2017:

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) में 215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 215 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो