scriptITBP recruitment- हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 241 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | ITBP constable head constable recruitment 2017 Apply for 241 posts | Patrika News
जॉब्स

ITBP recruitment- हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 241 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के रिक्त 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Dec 27, 2017 / 02:25 pm

युवराज सिंह

crpf
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के रिक्त 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) में रिक्त पदों का विवरणः

हेड कॉन्स्टेबल -60 पद
कांस्टेबल -181 पद


इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) में रिक्त पदों के लिए योग्यता मानदंडः
हेड कांस्टेबल: मान्यताप्राप्त बोर्ड या इंस्टीट्यूशन से 10+2 पास तथा आईटीआई साथ ही पदों की शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), मेडिकल और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) में रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2018 तक संगठन के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) का अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: davp/19143/11/1718b

महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2018

ITBP Head constable recruitment Notification 2017:

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ( ITBP ) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के रिक्त 241 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा हेतु की गई थी। ये बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुलेख दर्रा और भारत-नेपाल-चीन त्रिसंगम तक 2115 कि॰मी॰ की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है। आरंभ में इसकी मात्र चार बटालियन की अनुमत थीं, जिन्हें बल की कार्य-सीमा बढ़ाने के लिए 1976 में बढाया गया।
इस सेना ने 1965 में भारत पाक संघर्ष में हिस्सा लिया। दुश्मनों से लडकर इसने उन्हें युद्ध क्षेत्र से बाहर भगा दिया, पाकिस्तानी घुसपैठियों और सैनिक बलों को समाप्त करने के लिए तलाशी अभियान को अंजाम दिया और प्रमुख प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान की। 1971 के युद्ध में इसकी दो पलटनों ने श्रीनगर और पुंछ क्षेत्र में घुसपैठियों के ठिकानों के अनेक क्षेत्रों की पहचान/पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के विशेष कार्य को अंजाम दिया, इस अभियान के लिए इनकी काफी सराहना हुई।

Home / Education News / Jobs / ITBP recruitment- हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 241 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो