scriptहाईकोर्ट में बंपर पदाें पर निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से हाेगा चयन, करें आवेदन | Karnataka Highcourt Oath Commissioner 834 posts, Apply online | Patrika News
जॉब्स

हाईकोर्ट में बंपर पदाें पर निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से हाेगा चयन, करें आवेदन

Latest government recruitment 2018, हार्इ कोर्ट में 834 पदाें पर निकली वैकेंसी, साक्षात्कार से हाेगा चयन

Jul 14, 2018 / 08:26 pm

युवराज सिंह

Oath Commissioners recruitment

हाईकोर्ट में बंपर पदाें पर निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से हाेगा चयन, करें आवेदन

Oath Commissioners recruitment, कर्नाटक हार्इ कोर्ट ने ओथ कमिश्नर के 834 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जुलार्इ 2018 तक http://karnatakajudiciary.kar.nic.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
कर्नाटक हार्इ कोर्ट ( HC Karnataka ) में रिक्त पदाें का विवरणः
ओथ कमिश्नर – Oath Commissioner – 834 पद

वेतनमानः सरकारी नियमानुसार

Karnataka Highcourt Oath Commissioner के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
HCK Oath Commissioner के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास LLB/ LLM की डिग्री होना आवश्यक है।
याेग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 35 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
आवेदन शुल्कः निशुल्क।
विज्ञप्ति संख्याः LCA.I/18/2018 (OC-18)

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Karnataka Highcourt Oath Commissioners के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 जुलार्इ 2018 से 31 जुलार्इ अगस्त 2018 तक http://karnatakajudiciary.kar.nic.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजाेें की छाया प्रति अपलाेड करें साथ दस्तावेजे सत्यापन के समय इन मूल दस्तावेजाें के साथ इनकी स्वयं सत्यापित फाेटाे काॅपी साथ लेकर आएं:-

– ऑनलाइन जमा आवेदन।
– नामांकन प्रमाणपत्र
– बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र का सबूत।
– एसएसएलसी या समकक्ष प्रमाणपत्र जन्म तिथि के लिए।
– दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के चरण में अन्य काेर्इ मूल या प्रमाणित दस्तावेजों / प्रमाणपत्रों की प्रतियां (उपरोक्त निर्दिष्ट दस्तावेज को छोड़कर ) अपलोड नहीं करेंगे।

– आॅनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवार यह सूनिश्चित करलें की उनके द्वारा भर्ती गर्इ सभी सूचनाएं एक दम सही हैं। बाद दावा गलत पाएं जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है।
Karnataka highcourt recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरूः 13 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः31 जुलार्इ 2018

HCK Oath Commissioners recruitment:

कर्नाटक हार्इ कोर्ट में ओथ कमिश्नर के 834 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / हाईकोर्ट में बंपर पदाें पर निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से हाेगा चयन, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो