scriptजॉब ढूंढ रहें हैं, तो प्रोफेशनल्स की लें मदद | Looking for a job, then professionals can help you | Patrika News
जॉब्स

जॉब ढूंढ रहें हैं, तो प्रोफेशनल्स की लें मदद

यूएसए में एक वरिष्ठ प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आदित्य शर्मा को कई छात्र कॅरियर परामर्श और साक्षात्कार सलाह के लिए संपर्क करते थे।

जयपुरMar 10, 2019 / 05:54 pm

जमील खान

Job Search

Job

यूएसए में एक वरिष्ठ प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आदित्य शर्मा को कई छात्र कॅरियर परामर्श और साक्षात्कार सलाह के लिए संपर्क करते थे। वहां अक्सर किताबी ज्ञान के बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में बात होती थी। युवा चाहते थे कि कंपनी का ही कोई व्यक्ति उन्हें कॅरियर में सफलता प्राप्त करने का तरीका बता दे। तभी आदित्य को समझ में आ गया कि अगर छात्रों को कॅरियर सम्बंधित सलाह कंपनी में काम करने वाले लोगों से मिले तो उन्हें नौकरी हासिल करने में सबसे ज्यादा फायदा होगा। आदित्य ने देखा कि अभी तक ऐसी कोई भी वेबसाइट या सर्विस मौजूद नहीं है जो विश्व की बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों से सीधे बात करवा दे। युवाओं के लिए यह सर्विस फायदेमंद हो सकती है। इसलिए उन्होंने इसके लिए प्लानिंग की और हायकाउंसलर वेबसाइट और एप की शुरुआत की।

एम्प्लॉइज से कर सकते हैं बात
युवाओं को प्रोफेशनल लाइफ के बारे में रूबरू करवाने के लिए आदित्य शर्मा ने दोस्त रानी हारुन के साथ मिलकर एक वेबसाइट ॥द्बष्टशह्वठ्ठह्यद्गद्यशह्म्.ष्शद्व और मोबाइल एप बनाने का फैसला किया। हायकाउंसलर डॉट कॉम पर 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कम्पनीज जैसे कि गूगल, फेसबुक, नासा, होंडा, माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी हैं। हायकाउंसलर डॉट कॉम वेबसाइट पर अमरीका में काम करने वाले कर्मचारी भी मौजूद हैं।

प्रोफेशनल्स मदद करते हैं
आज स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स जिसे टेक्नोलॉजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का सपना हो, वह हायकाउंसलर पर कुछ ही मिनटों में इन कम्पनीज में काम करने वाले कर्मचारियों से सलाह ले रहे हैं और कामयाब हो रहे हैं। हायकाउंसलर पर मौजूद इन कर्मचारियों को काउंसलर कहा जाता है।

युवाओं की मदद के लिए तैयार
हायकाउंसलर के सह-संस्थापक आदित्य शर्मा बताते हैं कि हायकाउंसलर का मकसद बेरोजगार वर्ग को कम समय में विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाना है। हमारा लक्ष्य इस साल के अंत तक 300 कंपनीज के कर्मचारियों से जुडऩा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद कर सकें।

नौकरी पाने की सरल प्रक्रिया
हायकाउंसलर निशुल्क ऑनलाइन सेमिनार कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट क्षेत्र के विशेषज्ञ छात्रों को विश्व की बड़ी कंपनियों में नौकरी से सम्बंधित सलाह देते हैं। इन ऑनलाइन सेमिनार की रिकॉर्डिंग हायकाउंसलर के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। हायकाउंसलर नौकरी की खोज प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक अनूठा तरीका प्रदान करता है।

Home / Education News / Jobs / जॉब ढूंढ रहें हैं, तो प्रोफेशनल्स की लें मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो