scriptनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में निकली साइंटिस्ट, टेक्निशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई | National Institute of Epidemiology Recruitment 2018 for 28 posts | Patrika News
जॉब्स

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में निकली साइंटिस्ट, टेक्निशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में साइंटिस्ट, टीचिंग असिस्टेंट, टेक्निशियन और जूनियर नर्स के पदों पर भर्ती निकली है।

Sep 06, 2018 / 08:03 pm

कमल राजपूत

National Institute of Epidemiology Recruitment 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में निकली साइंटिस्ट, टेक्निशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में साइंटिस्ट, टीचिंग असिस्टेंट, टेक्निशियन और जूनियर नर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू/ लिखित परीक्षा के द्वारा भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 10 सितंबर 2018 को किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तिथि को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। बता दें सभी पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

साइंटिस्ट-बी (मेडिकल/नॉन मेडिकल), रिक्त पद : 01

शैक्षणिक योग्यता व मानदंड:

साइंटिस्ट-बी(मेडिकल) के लिए: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर रखा हो। इसके साथ रिसर्च और अध्यापन के क्षेत्र में उसे एक साल का अनुभव हो।
साइंटिस्ट-बी (नॉन मेडिकल) के लिए: अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी के साथ एपिडेमियोलॉजी/पब्लिक हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखा हो। साथ ही उसे संबन्धित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो। या द्वितीय श्रेणी के साथ संबंधित विषयो में मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी हो।
आयुसीमा: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को 57,488 (मेडिकल) और 45,990 (नॉन मेडिकल) रुपए व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

टीचिंग असिस्टेंट, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: उम्मीदवार के पास सोशियोलॉजी /सोशल वर्क / सांख्यिकी में बैचलर डिग्री हो। साथ ही उसने किसी मान्यता प्राप्त संस्था में पब्लिक हेल्थ प्रोजेक्ट/हेल्थ केयर मेनेजमेंट के क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव ले रखा हो या पब्लिक हेल्थ/ एपिडेमियोलॉजी/ हेल्थ केयर मेनेजमेंट/ सोशियोलॉजी /सोशल वर्क/सांख्यिकी में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो।
आयुसीमा : अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।


वेतनमान : चयनित कैंडिडेट को 29,565 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

टेक्निशियन (फील्ड) पद : 08
(एचपीवी वैक्सीन कंकररेंट इवैल्यूएशन प्रोजेक्ट के तहत)
टेक्निशियन(फील्ड ) पद : 12
(इंडिया हाइपरटेंशन मैनेजमेंट इनिशिएटिव प्रोजेक्ट के तहत)

शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त पद) : अभ्यर्थी 12वीं पास होने के साथ पैरामेडिकल कोर्सेज/ हेल्थ से जुड़े विषयों में डिप्लोमा कर रखा हो। ।
आयुसीमा: अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।


जूनियर नर्स, रिक्त पद : 06

योग्यता : उम्मीदवार बाहरवीं पास होने के साथ एएनएम विषय में सर्टिफिकेट हो। इसके अलावा संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।
आयुसीमा : 28 वर्ष।

वेतनमान : 17,520 रुपये प्रति माह।


चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा के आधर पर किया जाएगा।

वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू की निर्धारित तिथि :10 सितंबर 2018
यहां होगा वॉक-इन-टेस्ट/ इंटरव्यू

कमरा न. 412, परिवार कल्याण भवन, सेक्टर 34ए, चंडीगढ़

Home / Education News / Jobs / नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में निकली साइंटिस्ट, टेक्निशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो