scriptNMDC Recruitment- मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 व अन्य के 101 पदों पर भर्ती | NMDC Maintenance Assistant recruitment 2018 Apply for 101 posts | Patrika News
जॉब्स

NMDC Recruitment- मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 व अन्य के 101 पदों पर भर्ती

एनएमडीसी लिमिटेड ( NMDC ) ने मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 और अन्य के 101 रिक्त पदों पर भर्ती

Jan 04, 2018 / 01:28 pm

युवराज सिंह

NMDC
एनएमडीसी लिमिटेड ( NMDC ) ने मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 और अन्य के 101 रिक्त पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2018 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
एनएमडीसी लिमिटेड ( NMDC ) में रिक्त पदों का विवरणः
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैकेनिक) (ट्रेनी)- 45 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रीक) (ट्रेनी) – 47 डाक
फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट ग्रेड- III (ट्रेनी) – 1 पोस्ट
लैब तकनीशियन असिस्टेंट ग्रेड- III (ट्रेनी) – 1 पोस्ट
फार्मासिस्ट असिस्टेंट ग्रेड- III (ट्रेनी) – 1 पोस्ट
आहार विशेषज्ञ सहायक ग्रेड III (ट्रेनी)) – 1 पोस्ट
हेम (एमईसीएच) ग्रेड -III (ट्रेनी) / एमसीओ ग्रेड -III (ट्रेनी) – 5 पद
एनएमडीसी लिमिटेड ( NMDC ) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

संबंधित विषय में आईटीआई, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा होल्डर्स पदों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को देखें।
एनएमडीसी लिमिटेड ( NMDC ) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर चुने जाएंगें।


कैसे करें आवेदन:
योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉड के जरिए 27 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की आरंभ तिथि- 28 दिसंबर 2017
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 27 जनवरी 2018

NMDC limited recruitment notification 2017:

एनएमडीसी लिमिटेड ने 101 रिक्त पदों पर मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 और अन्य के 45 रिक्त पदों पर भर्ती लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के रूप में वर्ष 1958 में एनएमडीसी लिमिटेड की स्थापना हुर्इ। यह भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। प्रारंभ से ही अनेक प्रकार के खनिजों का गवेषण किया जाता रहा है, जिसमें लौह अयस्क, काॅपर, राॅक फास्फेट, चूना-पत्थर, डोलोमार्इट, जिप्सम, बेनटाेनार्इट, मेगनेसार्इट, हीरा, टिन, टंगस्टन, ग्रेफार्इट,बीच सैंड आदि शामिल हैं।
एनएमडीसी भारत का एकमात्र सबसे बडा लौह अयस्क का उत्पादक है, जो वर्तमान में तीन पूर्ण रूप से यंत्रीकृत खानों यथा-बैलाडीला निक्षेप-14/11सी, बैलाडीला निक्षेप-5, 10/11ए,छत्तीसगढ तथा दोणिमलै लौह अयस्क खानों से लगभग 30 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन कर रहा है। एनएमडीसी परियोजनाआें को निम्नांकित प्रमाणन दिए गए हैं।

Home / Education News / Jobs / NMDC Recruitment- मेंटेनेंस असिस्टेंट, एचईएम ग्रेड-3 व अन्य के 101 पदों पर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो