scriptRajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के आवेदन शुरू, जल्द करें Apply | Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 released apply soon | Patrika News
जॉब्स

Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के आवेदन शुरू, जल्द करें Apply

Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के नोटिफिकेशन शुरु कर दिए गए हैं

May 18, 2018 / 12:19 pm

Anil Kumar

Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018

Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के आवेदन शुरू, जल्द करें Apply

राजस्थान पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए एकआैर सुनहरा अवसर आया है। Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के तहत आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती को Police Constable trade men Recruitment 2018 यानी 4th class employee recruitment in bikaner police के तहत 4th class employee recruitment in rajasthan police में Rajasthan police safaikarmi bharti 2018 के नाम से जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए जारी की गइर् अधूसचना आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- http://police.rajasthan.gov.in/Rajasthan/PressNote/15052018111308.pdf

Rajasthan police safaikarmi bharti 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार है…..

 

पद का नाम-

स्वीपर (सफार्इ कर्मचारी)

 

रिक्त पदों की संख्या-

3

 

सैलरी-

पे-मैट्रिक्स लेवल- 01, सेल नंबर 1, 17700 ग्रेड पे- (5200-20200) 1700

कैटैगरी अनुसार पदों का विवरण
सामान्य- 1
एसटी- 2


भर्ती हेतु पात्रता –
– उम्मीदवार भारत का नागिरक हो या राजस्थान चर्तुथ श्रेणी सेवा नियम 1999 के अनुसार भारत का नागरिक होने की अर्हता प्राप्त हो।

आरक्षण एवं आयु सीमा-
उम्मीदवार की उ्रम कम से कम 18 वर्ष आैर अधिकतम 40 वर्ष हो। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
राजकीय अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्प्त विदयालय से न्यूनतम पांचवीं पास तथा साफ सफार्इ का अनुभव होना चािहए।

आवेदन की अंतिम तिथि-
इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटोकाॅपियां सहित 4 जून 2018 तक भेज देवें।


आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड-
http://bikanerpolice.rajasthan.gov.in/ अथवा http://police.rajasthan.gov.in/

 

RAC चतुर्थ बटालियन भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी , पांचवी बटालियन में इंटरव्यू 28 एवं 29 मई को हो रहे हैं

RAC चतुर्थ बटालियन भर्ती 2018 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में रोल नंबर 44, नाम सुनील कुमार शर्मा और रोल नंबर 30, नाम अयय सिंह पास हुए हैं। इस भर्ती का रिजल्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://police.rajasthan.gov.in/Rajasthan/PressNote/17052018172943.pdf

 

आरएसी पांचवीं बटालियन भर्ती में इंटरव्यू
आरएसी पांचवीं बटालियन भर्ती में आवेदन पत्रों की जांच करने के बाद 1150 आवेदनों में 950 आवेदनों में अलग अलग दस्तावेजों की कमियां मिली। इस वजह से उन्हें निरस्त कर दिया गया है। हालांकि इनमें से योग्य पाए गए करीब 200 आवेदकों का इंटरव्यू 28 एवं 29 मई को किया जा रहा है।

Home / Education News / Jobs / Rajasthan Police Sweeper Bhrti 2018 के आवेदन शुरू, जल्द करें Apply

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो