scriptभारतीय रिजर्व बैंक में लीगल कंस्लटेंट के 5 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | RBI Legal Consultant recruitment 2018, Apply for 5 posts | Patrika News
जॉब्स

भारतीय रिजर्व बैंक में लीगल कंस्लटेंट के 5 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

RBI Legal Consultant recruitment, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने लीगल कंस्लटेंट के रिक्त 5 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Apr 26, 2018 / 06:10 pm

युवराज सिंह

rbi
RBI Legal Consultant recruitment, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने लीगल कंस्लटेंट के रिक्त 5 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 14 मई 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) में रिक्त पदाें का विवरणः

लीगल कंस्लटेंट (ग्रुप सी,डी), पद: 03
अनिवार्य योग्यता:
– मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
– लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी होनी चाहिए।
– वकील या लॉ आफिसर के रूप में बड़े वित्तीय संस्थान/सरकारी या राज्य सरकार के निकाय में न्यूनतम सात साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः बैंक की ओर से दिए जाने वाले सी और डी ग्रेड के वेतनमान के बराबार।

उम्र सीमाः न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 साल।

लीगल कंस्लटेंट (ग्रुप एफ), पद: 02
अनिवार्य योग्यता:
– मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
– लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी होनी चाहिए।
– वकील या लॉ आफिसर के रूप में बड़े वित्तीय संस्थान/सरकारी या राज्य सरकार के निकाय में न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः बैंक की ओर से दिए जाने वाले एफ ग्रेड के वेतनमान के बराबार।

उम्र सीमाः न्यूनतम 45 और अधिकतम 55 साल।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू क जरिये किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:
600 रुपये सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए। 100 रुपये एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।

आवेदन प्रक्रियाः
फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना है जो जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए
फोटो के फाइल की साइज 20 से 50 केबी के बीच होनी चाहिए।
स्कैन फोटो के फाइल की साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच होनी चाहिए।
रिजर्व बैंक की वेबसाइटः www.rbi.org.in पर जाकर सबसे नीचे अपॉर्च्यूनिटी पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर करंट वेकेंसी का लिंक आएगा जहां क्लिक करने पर वेकेंसी लिंक खुल जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी जहां रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ लीगल कंसल्टेंट का लिंक आएगा। करें।
इस लिंक को क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प आएगा।
विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के बाद उसी पेज पर मोड ऑफ एप्लिकेशन कॉलम के तहत ऑनलाइन एप्लिेकशन का विकल्प दिया गया है।
यहां क्लिक करने पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसके बाद क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं और दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन पत्र भरने के बाद फाइनल सबमिट बटन दबाने के पहले आवेदन पत्र में भरी सूचनाएं सही तरीके से जांच लें।
भुगतान शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आवेदन फॉर्म के साथ ही जुड़ी हुई है।

अंतिम तिथिः 14 मई 2018
आवेदन शुल्कः 600 रुपये और 100 रुपये श्रेणी के अनुसार।
वेबसाइटः www.rbi.org.in

RBI Legal Consultant recruitment notification 2018:

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने लीगल कंस्लटेंट के रिक्त 5 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / भारतीय रिजर्व बैंक में लीगल कंस्लटेंट के 5 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो