scriptअसम पावर डिस्ट्रीब्यूशन में निकली विभिन्न पदों के लिए भर्तियां | Recruitments for various positions in Assam Power Distribution | Patrika News

असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन में निकली विभिन्न पदों के लिए भर्तियां

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2018 06:09:39 pm

इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.apdcl.org/ देखें।

recruitments-for-various-positions-in-assam-power-distribution

इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.apdcl.org/ देखें।

असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) ने ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट व अन्य पदों सहित 2857 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं तो 12 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.apdcl.org/ देखें।

कुल पदों की संख्या – 2857

पद का नाम व संख्या –

एएओ (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) – 60

ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट – 1000

लाइट व्हीकल ड्राईवर – 25

सहायक – 872

 

आयु सीमा –

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 44 साल निर्धारित की गई है।

 

वेतनमान –

AAO (Assistant Accounts Officer) 16,800–60,500/- (GP) 8,700/-

 

Office cum Field Assistant 16,800–60,500/- (GP) 5,800/-

 

Light Vehicle Driver 12,400–47,400/- (GP) 5,500/-

 

Sahayak 12,400–47,400/- (GP) 4,500/-

 

योग्यता –

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (एएओ) के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स में स्ट्रीम में कम से कम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। या बीकॉम में सभी विषयों को मिलाकर 55% अंकों के साथ समकक्ष योग्यता या ऑनर्स/मेजर सब्जेक्ट(बीकॉम) 55% अंकों के साथ या मैथ के साथ आर्ट्स या साइंस ग्रेजुएट होना चाहिए। या 55% अंकों के साथ स्टेटिसटिक्स से ग्रेजुएट या मैथ/स्टेटिसटिक्स में ऑनर्सके साथ बीए/बी एससी होनी चाहिए।

 

ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट के पदों के लिए योग्यता आवेदकों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एचएसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।

लाइट व्हीकल ड्राईवर के पदों के लिए योग्यता एचएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए व इसके साथ ही कम से कम 2 साल के अनुभवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। यातायात के नियमों और एलएमवी/एचएमवी ड्राइविंग में कुशल होना आवश्यक।

 

एेसे करें आवेदन –

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.apdcl.org/ पर जाकर 12 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 18 अगस्त 2018

आवेदन करने की लास्ट डेट – 12 सितंबर 2018

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो