scriptRRB ALP Technician Result 2019 Date : फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक | RRB ALP Technician Result 2019 released, steps to check | Patrika News
जॉब्स

RRB ALP Technician Result 2019 Date : फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

RRB ALP Technician Result 2019 Date : अनंतिम रिजल्ट (provisional result) घोषित करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ऑटो लोको पायलट (auto loco pilot) (ALP) और तकनीशियन पद के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आरआरबी एएलपी परिणाम (RRB ALP result) चरण 1, चरण 2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल राउंड में प्रत्येक उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त cumulative marks पर आधारित है।

जयपुरDec 14, 2019 / 07:13 pm

जमील खान

RRB JE CBT 2 result 2019

RRB JE CBT 2 result 2019

RRB ALP Technician Result 2019 Date : अनंतिम रिजल्ट (provisional result) घोषित करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ऑटो लोको पायलट (auto loco pilot) (ALP) और तकनीशियन पद के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आरआरबी एएलपी परिणाम (RRB ALP result) चरण 1, चरण 2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल राउंड में प्रत्येक उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त cumulative marks पर आधारित है। क्षेत्रवार सूची बाद में अपलोड की जाएगी। वर्तमान में, केवल आरआरबी सिकंदराबाद (RRB Secunderabad) ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 64 हजार 371 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 19 हजार 900 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। भर्ती नोटिफिकेशन (CEN 01/2018) इस साल जारी किया गया था।

RRB ALP Technician Result 2019 Date : ऐसे करें चेक
-नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं

-होमपेज खुलने पर CEN 01/2018 (Assistant Loco Pilot and Technicians) के फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी। अपना रोल नंबर चेक करें

RRB ALP, Technician result : इन वेबसाइटों पर चेक करें

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in),
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in),
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in),
Malda (www.rrbmalda.gov.in),
Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in),
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in),
Patna (www.rrbpatna.gov.in),
Ranchi (www.rrbranchi.gov.in),
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in),
Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in),
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in)
Allahabad (www.rrbald.gov.in),
Bangalore (www.rrbbnc.gov.in),
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in),
Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in),
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in),
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in),
Chennai (www.rrbchennai.gov.in),
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in),
Siliguri (www.rrbsiliguri.org),
Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

 

दो भर्ती नोटिफिकेशन-एक सहायक लोको पायलट और तकनीशियन (Assistant Loco Pilots (ALP) and technician) और दूसरा Level-I (erstwhile group D) posts के 1 लाख 27 हजार पद भरने के लिए 2018 में जारी किए गए थे। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 64 हजार 371 पदों को भरने के लिए 47 लाख 45 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। Level-I posts (erstwhile group D) के लिए 63 हजार 202 पद निकाले गए थे जिनके लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

Home / Education News / Jobs / RRB ALP Technician Result 2019 Date : फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो