script12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में जाने का मौका, यहां करें आवेदन | RSMSSB Recruitment 2018 for Stenographer Post, Apply Soon | Patrika News
जॉब्स

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में जाने का मौका, यहां करें आवेदन

RSMSSB Recruitment 2018 के तहत Stenographer के 1085 पदों पर को भरा जाएगा।

Jul 16, 2018 / 01:48 pm

कमल राजपूत

Stenographer

12वीं पास के लिए सरकार नौकरी में जाने का मौका, यहां करें आवेदन

RSMSSB Stenographer Recruitment 2018: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 10 अगस्त, 2018 रखी गई है। RSMSSB Recruitment 2018 के तहत Stenographer के 1085 पदों पर को भरा जाएगा। सभी तरह के आरक्षण का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को दिया जाएगा। अन्य राज्यों के कैंडिडेट सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन कर सकेंगे।
RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स

पद का नाम: स्टेनोग्राफर
रिक्त पदों की संख्या: 1085

स्टेनोग्राफर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर पद के लिए वेतनमानः चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

स्टेनोग्राफर पद के लिए आयु सीमा: स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवाार की उम्र न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।
स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन शुल्क
— सामान्य वर्ग, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदकों के लिए के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है।
— राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए रखा गया है।
— अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखे गए है।
— इसके अलावा सभी श्रेणी के वे उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है उनके लिए भी शुल्क 250 रुपए होगा। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा।
कैसे करें आवेदन
— ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना आवश्यक है। यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्ट्रेशन कराएं।
— आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉग इन करें।
— वेबसाइट के होमपेज पर ऑनगोइंग रिक्रूटमेंट लिंक पर जाकर परीक्षा से संबंधित अप्लाई नाऊलिंक पर क्लिक करें और वहां दिए गए निर्देश के मुताबिक आॅनलाइन आवेदन कर दें।

Home / Education News / Jobs / 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में जाने का मौका, यहां करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो