scriptSarkari Naukari 2021: यंग रिसर्चर्स के लिए बीएआरसी ने निकाली आरए की भर्ती, ऐसे करें आवेदन | Sarkari Naukari 2021 barc recruitment apply for research associate posts | Patrika News

Sarkari Naukari 2021: यंग रिसर्चर्स के लिए बीएआरसी ने निकाली आरए की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2021 12:31:39 pm

Submitted by:

Dhirendra

Sarkari Naukari 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) ने 31 रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को चाहिए कि वो आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में ही जमा कराएं।

BARC recruitment
Sarkari Naukari 2021: देश के प्रतिष्ठित शोध और अनुसंधान संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) ने 31 रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट @ barc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। बीएआरसी में निकली भर्तियों के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2021 है।
मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवार को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में अनुसंधान सहयोगी के रूप काम करने का अवसर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए जारी की अधिसूचना, जल्द करें अप्लाई
Important Dates :

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 10 मई 2021।

जरूरी योग्यता

भाभा परमाण अनुसंधान केंद्र की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, सामग्री विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जैव रसायन, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, डेयरी माइक्रोबायोलॉ या इससे संबंधित क्षेत्रों में से किसी एक में पीएचडी होना चाहिए। इसके अलावा अनुसंधान और विकास, प्रासंगिक कंप्यूटर कौशल, संगठनात्मक कौशल, मौखिक और लिखित संचार कौशल का उम्मीदवार को लंबा अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी बीएआरसी के वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021: आरपीएससी ने स्कूल लेक्चरर कॉमर्स पद के लिए मार्क्स किया जारी, सीधे इस लिंक पर करें चेक

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के कार्यालय में 10 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप जमा कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को बीएआरसी की ओर तय प्रारूप में आवेदन पत्र शैक्षणिक और अनुभव से संबंधित दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी सेट के साथ जमा कराने के लिए कहा गया है। उम्मीदवार आवेदन पत्र उप स्थापना अधिकारी, भर्ती-वी, सेंट्रल कॉम्प्लेक्स ट्रॉम्बे, मुंबई को डाक द्वारा भी भेज सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो