scriptऐसे करें आखिरी समय में एनडीए की तैयारी | Tips to prepare for NDA exam at last moment | Patrika News
जॉब्स

ऐसे करें आखिरी समय में एनडीए की तैयारी

सेना की नौकरी आज के युवाओं की प्रमुख पंसद बन चुकी है।

Apr 19, 2018 / 10:15 am

जमील खान

NDA Exam

National Defence Academy

सेना की नौकरी आज के युवाओं की प्रमुख पंसद बन चुकी है। यह ना आपको केवल देश की सेवा करने का मौका देता है बल्कि यह एक अच्छा करियर विकल्प भी हैं । सेना में नौकरी करने के इछुक के लिये एनडीए एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं। इस बार एनण्डीए की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होनी हैं । परीक्षा से कुछ दिनों पहले मॉकटेस्ट पेपर से तैयारी करना आप के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता हैं।

इन चीजों का रखे ध्यान :-
* नए विषयों को छूने की जगह जो विषय आप पड़ चुके है उनको दोराहे ये आप को याद करने में मदद करेगा ।
* दोहरते व$क्त जो विषय ज्यादा जरुरी है उनको पहले दोहराए । गणित के जरूरी फामूर्लों के नोट्स बनाए।
* एनालेडिकल जेमेट्री काफी समय लेने वाला विषय है इसलिए इसको अंत में रखे ।

* पेपर से पहले कम से कम एक प्रैक्टिस पेपर जरूर करें ।
* भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष और संविधान बहुत जरूरी विषय है इनको जरूर दोहराए ।

* इंग्लिश ग्राममर के नियमो को जरूर देख लें।
* तैयारी में स्वयं को भ्रमित न करें, शांत रहें और प्रत्येक कार्य को सुप्रबंधित तरीके से करें।

* अपना समय निर्धारित करें और तदनुसार आराम करें । यह आपके शरीर को ऊजार्वान बना देगा और आप तरो-ताजा कर देगा ।
* रटने की कोशिश न करे बल्कि चीजो को समझना शुरू करे ।

* लगातार अभ्यास ना करे और बीच मे थोड़ा शारारिक व्याम करते रहे ।
* ध्यान तनाव से लडऩे का एक कारगर साधन हो सकता है । कोशिश करे 10-15 मिनट ध्यान करने की।

* पीछे कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर देख ले ये पैटर्न समझने मे आप की मदद करेगा।
* डरने से आप को कोई मदद नहीं मिलेंगी शांत रहना सफलता की कुंजी है ।

* नींद महसूस करते हुए अभ्यास करना इस महत्वपूर्ण समय पर एक अच्छा विचार नहीं है।
* इसलिए जब आप नींद महसूस करते हैं तो सो जाओ और आराम करे, याद रखें कि 7-8 घंटे की

* नींद की आवश्यक है अन्यथा आप परीक्षा के दिन बीमार हो सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / ऐसे करें आखिरी समय में एनडीए की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो