scriptUP Police SI Bharti 2021: UP पुलिस की 9500 एसआई भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स | Up police si recruitment 2021 application extended till 15 june | Patrika News

UP Police SI Bharti 2021: UP पुलिस की 9500 एसआई भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2021 06:44:01 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

UP Police SI Bharti 2021: कोरोना महामारी को देखते हुए, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 9500 एसआई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा देने का फैसला लिया गया है।

UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने उप निरीक्षक भर्ती के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे इसे जरूर पढ़ें। यह भर्ती कुल 9534 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है। इससे पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से 30 मई तक की थी। अब इसे बढ़ाकर 15 जून, 2021 कर दिया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नही किया है वे लोग अब 15 जून, 2021 से पहले आफिशिय़ल बेवसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसआई पदों की भर्ती के लिए यूपी पुलिस की ओर आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी, 2021 से शुरू हो गई थी।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऐसे करें

— आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बेवसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं और यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलने पर आपसे आवश्यक विवरण मांगा जाएगा जिसे भरने के बाद उसे रजिस्टर करने के लिए अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करें।
इसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करके, सत्यापन कोड टाइप करें, घोषणा की जांच करें और जमा करें।

इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और संबंधित दस्तावेज़ को पूछे गए अनुसार अपलोड करें।

शुल्क भुगतान के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, आपके पंजीकृत मेल आईडी पर एक रसीद भेजी जाएगी।

अंतिम जमा करने के लिए आवेदन की पुष्टि करें और जमा करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो