SSC ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा 2022 टियर-1 का अडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) एग्जाम दी है और 19 मई को जारी रिजल्ट में सिलेक्शन नहीं हुआ तो वे आज जारी किये गए रिजल्ट को देख सकते हैं।
जो वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in के माध्यम से कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून, 2023 तक है। इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 250 रुपये रखी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
UPSC IES ISS Exam Time Table 2023: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2023 का टाइम टेबल जारी किया है। कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
SIHFW Rajasthan Recruitment 2023 : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (State Institute for Health and Family Welfare) (एसआइएचएफडब्ल्यू) (SIHFW), राजस्थान ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों में से 1863 नवीन पद हैं, जबकि 144 बैकलॉग पद हैं। सभी पद स्थायी हैं। यह भर्ती गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निकाली गई है।
IAF REcruitment 2023 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) (आइएएफ) (IAF) ने पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच) (NCC Special Entry Scheme) के लिए भी आवेदन अमंत्रित किए गए हैं। कोर्स जुलाई 2024 में शुरू होगा।
IBPS RRB PO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पीओ सहित कई पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Assitant District Attorney Jobs : अधिवक्ता पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) (एचपीएससी) (HPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सहायक जिला अधिवक्ता (Assistant District Attorney) पदों पर भर्ती के लिए शुद्धिपत्र जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 112 पदों को भरा जाएगा।
IITM Jobs Notification : केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) (आइआइटीएम) (IITM), पुणे ने अनुसंधान सहयोगी (Research Associate) और अनुसंधान अध्येता (Research Fellow) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 22 पदों को भरा जाएगा। इनमें से रिसर्च एसोसिएट के लिए 12, जबकि रिसर्च फैलो पदों के लिए 10 पद हैं।
Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी।
IB Recruitment: भारत सरकार के ख़ुफ़िया विभाग में काम करने के इच्छुक कैंडिडेटस के लिए अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए जारी कर दिया गया है।