scriptUPSC Exam 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें ये दिशानिर्देश | UPSC Exam 2020 Guidelines | Patrika News
जॉब्स

UPSC Exam 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें ये दिशानिर्देश

UPSC Exam 2020 Guidelines: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन आज देश भर के प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार…

जयपुरOct 04, 2020 / 08:18 am

Deovrat Singh

exam.jpg
UPSC Exam 2020 Guidelines: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन आज देश भर के प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। सोमवार तक रजिस्टर्ड आवेदकों में से साढ़े छह लाख से ज्यादाअभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके थे। परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर होनी है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 पहले 31 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर 4 अक्टूबर को निर्धारित कर दिया था। अभ्यर्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन भी करना होगा।
दिशानिर्देश
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है।
परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं।
बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
हर केंद्र पर उसकी क्षमता से एक तिहाई परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा।
– सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ( सुबह की शिफ्ट में 09:20am और दोपहर की शिफ्ट में 02:20pm) ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
अपने साथ एडमिड कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।
परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी OMR शीट व अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वॉइंट पैन जरूर ले जाएं।
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो स्क्राइब के अलग एडमिट कार्ड के साथ ही उसे अनुमति मिलेगी। स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए जा चुके हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी।

Home / Education News / Jobs / UPSC Exam 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें ये दिशानिर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो