scriptएम्स ने एक दिन में 5 एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइज क्लोजर किए | AIIMS closes 5 atrial septal defect devices in a day | Patrika News
जोधपुर

एम्स ने एक दिन में 5 एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइज क्लोजर किए

 
 
ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता को टाला

जोधपुरNov 25, 2021 / 10:39 pm

Abhishek Bissa

एम्स ने एक दिन में 5 एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइज क्लोजर किए

एम्स ने एक दिन में 5 एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइज क्लोजर किए

जोधपुर. एम्स जोधपुर के कार्डियोलॉजी विभाग ने गुरुवार को 6-15 वर्ष की आयु के बच्चों में एक दिन में पांच एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइस क्लोजर किए। डीन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि इन बच्चों के दिल में एक छेद पाया गया। जिसे एट्रियल सेप्टल दोष के रूप में जाना जाता है। जो एक सामान्य ह्रदय दोष है जो दीवार में होता है, जो दिल के ऊपरी कक्षों, दाएं और बाएं अटरिया को अलग करता है और इससे रक्त का मार्ग होता है दिल के बाएं से दाएं भाग में।
कार्डियोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अतुल कौशिक ने बताया कि इन सेप्टल दोषों को एक उपकरण का उपयोग करके बंद कर दिया गया था, जिसे ऊरु शिरा के माध्यम से हृदय तक पहुंचाया गया था। इस प्रकार इन बच्चों के लिए ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता को टाल दिया। एनेस्थीसिया विभाग और सीटीवीएस के साथ कार्डियोलॉजी टीम ने प्रक्रियाओं को अंजाम दिया। रोगियों ने प्रक्रिया को अच्छी तरह से हैंडल किया और तीसरे दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Home / Jodhpur / एम्स ने एक दिन में 5 एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट डिवाइज क्लोजर किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो