scriptमीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा 1 हजार रुपए अनुदान | 1,000 rupees grant to meter category agricultural consumers | Patrika News
जोधपुर

मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा 1 हजार रुपए अनुदान

– बजट में कृषि क्षेत्र में कई घोषणाएं

जोधपुरFeb 24, 2021 / 05:21 pm

Amit Dave

मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा 1 हजार रुपए अनुदान

मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा 1 हजार रुपए अनुदान

जोधपुर।
राज्य बजट को बुधवार को हुई विभिन्न घोषणाओं में विभिन्न घोषणाएं हुई। इसमें कृषि क्षेत्र को लेकर अनेक घोषणाएं, जिससे किसानों को राहत मिली है। किसानों की ओर से किए गए आंदोलन में प्रमुख मांग पर ध्यान देते हुए सरकार ने मीटर श्रेणी के कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 1 हजार रुपए विद्युत अनुदान पुन: शुरू करने की घोषणा की है। पूर्व में इस योजना में किसानों को 833 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। वहीं अब कृषि बिल दो माह में जारी होंगे। इसके अलावा 50 हजार सामान्य कृषि विद्युत कनेक्शन की घोषणा की गई है।
—-
कृषण कल्याण शुल्क व मंडी टेक्स में राहत
– सरकार ने राज्य में लागू कृषक कल्याण शुल्क में राहत प्रदान की है। कृषक कल्याण शुल्क में आधा प्रतिशत की कमी कर 0.50 प्रतिशत किया है।
– सब्जी पर 2 की जगह 1 प्रतिशत कृषण कल्याण शुल्क किया है।
– तिलहन पर मंडी टेक्स 1 की जगह 0.75 प्रतिशत, दलहन व अन्य अनाजों पर 1.60 की जगह 1 प्रतिशत कर दिया है।
– कृषि जिंसों पर लगने वाली मंडी आढ़त 2.25 प्रतिशत की जगह 1.75 व सब्जी में 6 की 5 प्रतिशत की घोषणा की है।

– आंगणवा में कृषि उपज मंडी के लिए 60 करोड रुपए की घोषणा।
– मथानिया में मेगा फूड पार्क 100 करोड की घोषणा।
– कृषि व उद्यानिकी विभाग भवन भदवासिया में 20 करोड की लागत से बनेगा।

Home / Jodhpur / मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा 1 हजार रुपए अनुदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो