scriptमुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल समारोह में किए 13 लोकार्पण व 2 शिलान्यास | 13 inaugurated and 2 foundation stone laid in virtual ceremony | Patrika News
जोधपुर

मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल समारोह में किए 13 लोकार्पण व 2 शिलान्यास

विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे: मुख्यमंत्री गहलोत

जोधपुरJun 15, 2021 / 11:44 am

जय कुमार भाटी

 मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल समारोह में किए 13 लोकार्पण व 2 शिलान्यास

मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल समारोह में किए 13 लोकार्पण व 2 शिलान्यास

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्चुअल समारोह के तहत १३ लोकार्पण व २ शिलान्यास कर सौगातें दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग और प्रभारी मंत्री व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों को सराहा।
सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर बड़ा जिला है, वहां एक सीएमएचओ ऑफि स व पीपाड़ व लोहावट में एक ब्लॉक सीएमएचओ ऑफि स और खोलने की आवश्यकता है। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जोधपुर के किसी बड़े अस्पताल में एक यूनिट बनाई जाए या केएन चेस्ट अस्पताल में संक्रामक रोग केन्द्र को विकसित कर सकते हैं।
इनका हुआ लोकार्पण
महात्मा गांधी चिकित्सालय में 1582 .75 लाख की राशि से निर्मित नवीन ओपीडी, इमरजेंसी ब्लॉक में नवनिर्मित भूतल, प्रथम तल व भूमिगत पार्किंग का लोकार्पण किया। भूतल में पंजीयन केंद्र, ओपीडी ,मेडिसन, आर्थो, सर्जिकल, ऑब्जरवेशन वार्ड, इसीजी रूम, इको रूम, टीएमटी रूम ,एक्सरे रूम, क्लास रूम माइनर ऑपरेशन थिएटर, प्रतीक्षालय, पुलिस चौकी कक्ष, टॉयलेट, मैनीफ ोल्ड रूम, भवन के चारों तरफ सीसी ब्लॉक सडक़ व एक लिफ्ट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं । भवन के प्रथम तल में आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, स्टरलाइजेशन रूम, जनरल वार्ड , आर्थो डेमोंसट्रेशन, मेल व फ ीमेल टॉयलेट, फ ायर स्केप की सुविधा उपलब्ध है ।
एमडीएम में प्रदेश की पहली कैथलैब का लोकार्पण
मथुरादास माथुर अस्पताल में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2020- 21 में स्वीकृत 500 लाख की लागत से बने पीडियाट्रिक कैथ लैब का लोकार्पण हुआ। यह संपूर्ण राजस्थान में पहला पीडियाट्रिक कैथलेब है। जिला अस्पताल पावटा में 49 लाख की लागत व शिवराम नाथू जी टाक राजकीय सेटेलाइट अस्पताल जोधपुर में 49 लाख की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज को 100 लाख की लागत से प्राप्त देश की पहली दो नेगेटिव एंबुलेंस का लोकार्पण, महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड विकास के तहत सांसद, विधायक स्थानीय विकास निधि एवं भामाशाह के सहयोग से आईसीयू बेड वार्ड व अन्य सुविधाएं ,मोटराइज्ड आईसीयू बेड , वेंटिलेटर ,बाई पेप मशीन, ऑक्सीजन लाइन, एच एफ एम सी एयर वो 2 मॉनिटर्स,डिलीवरी वेन सुविधाओं का लोकार्पण ,भामाशाह पप्पू राम डारा व राजेंद्र ज्यानी द्वारा 47 .20 लाख की लागत से जिला अस्पताल फ लोदी,पप्पू राम डारा, ओपी बिश्नोई व सुखराम विश्नोई द्वारा 47.20 लाख से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणी ,करण सिंह उचियारड़ा, देवेंद्र बुडिय़ा व हीरालाल मुंडेल की ओर से 26 लाख की लागत से संक्रामक रोग संस्थान केएन चेस्ट अस्पताल ,महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड के 19 . 9 व लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाप में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य विभाग के इन कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ापा के 185 लाख की लागत से बने भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिराई के 185 लाख की लागत से बने भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा में 185 लाख की लागत से बने आवासीय भवनों का लोकार्पण किया ।
इनका हुआ शिलान्यास
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलनसर मे 400 लाख की लागत से व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारनी खुर्द में 185 लाख की लागत से बनने वाले भवन कार्य का शिलान्यास किया।

Home / Jodhpur / मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल समारोह में किए 13 लोकार्पण व 2 शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो