scriptफिर मिले 13 संक्रमित और इतने ही हुए डिस्चार्ज | 13 infected and same number of discharges again | Patrika News
जोधपुर

फिर मिले 13 संक्रमित और इतने ही हुए डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण

जोधपुरFeb 26, 2021 / 11:31 pm

Abhishek Bissa

फिर मिले 13 संक्रमित और इतने ही हुए डिस्चार्ज

फिर मिले 13 संक्रमित और इतने ही हुए डिस्चार्ज

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा डबल डिजीट में चलने का क्रम जारी है। शहर में गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी 13 संक्रमित रोगी मिले। 13 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दिया गया। लंबे समय से शहर में सिंगल डिजीट में कोरोना रोगी नहीं आ रहे है, वहीं मार्च के बाद अब तक एक बार भी आंकड़ा शून्य मरीजों पर नहीं पहुंचा है। अब तक 61250 रोगी संक्रमित और 922 की मौत हो चुकी है। इस माह में 341 रोगी संक्रमित हुए हैं और 4 की मौत हुई है। प्रतापनगर, उदयपुर व मधुबन जोन में 1-1, मसूरिया-शास्त्रीनगर जोन में 3-3 और रेजिडेंसी जोन में 2 संक्रमित सामने आए। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बनाड़ ( मंडोर) व सालावास ( लूणी) में 1-1 संक्रमित मिला। शेष ब्लॉक में शून्य संक्रमित सामने आए।
आज और कल नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार-रविवार को कोविड वैक्सीनेशन अभियान के सत्र आयोजित नही होंगे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि निदेशालय राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जोधपुर जिले में भी शनिवार व रविवार को कोविड वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिले में अब तक 50,452 लाभार्थियो के कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है। जिसमे से 27,041 स्वास्थ्य कर्मी व 23,411 फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। साथ ही 13,709 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। उम्मेद अस्पताल में इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सीएस कल्ला को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

Home / Jodhpur / फिर मिले 13 संक्रमित और इतने ही हुए डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो