scriptपर्यावरण दिवस पर औद्योगिक क्षेत्रों में लगाएंगे दो हजार पौधें | 2,000 saplings to be planted in industrial areas on Environment Day | Patrika News
जोधपुर

पर्यावरण दिवस पर औद्योगिक क्षेत्रों में लगाएंगे दो हजार पौधें

– लघु उद्योग भारती की त्रैमासिक बैठक

जोधपुरJun 04, 2021 / 11:02 pm

Amit Dave

पर्यावरण दिवस पर औद्योगिक क्षेत्रों में लगाएंगे दो हजार पौधें

पर्यावरण दिवस पर औद्योगिक क्षेत्रों में लगाएंगे दो हजार पौधें

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती की त्रैमासिक बैठक प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा के सानिध्य में भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे उद्योगों के संचालन मे आ रही विभिन्न समस्याओं-सुझावों, कोरोना काल मे किए जा रहे सेवा कार्यों, विश्व पर्यावरण दिवस व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंचल की सभी इकाइयों की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों मे ‘एक पेड़-एक सदस्य’ की तर्ज पर करीब 2 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य तय किया गया। ओझा ने बताया कि कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर के कारण प्रभावित उद्योगों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने व अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिए चर्चा की गई। जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सदस्यता स्टीकर का विमोचन किया गया। बैठक में अनिल अग्रवाल, दीपक माथुर, मनीष माहेश्वरी, नितिन सालेचा, सुरेशकुमार विश्नोई, बाबूलाल शाह, प्रकाश जीरावाला सहित विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

Home / Jodhpur / पर्यावरण दिवस पर औद्योगिक क्षेत्रों में लगाएंगे दो हजार पौधें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो