scriptशिविर में 201 ने लगाई वैक्सीन | 201 vaccine administered in camp | Patrika News
जोधपुर

शिविर में 201 ने लगाई वैक्सीन

– एमआईए सभागार में वेक्सिनेशन शिविर

जोधपुरApr 10, 2021 / 07:19 pm

Amit Dave

शिविर में 201 ने लगाई वैक्सीन

शिविर में 201 ने लगाई वैक्सीन

जोधपुर।
मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में एमआईए सभागार में कोविड वेक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। एमआईए अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि शिविर में 45 वर्ष व उससे अधिक की आयु के 201 उद्यमियों व औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत स्टाफ को कोविड वैक्सीन लगाई गई। शिविर के दौरान उद्यमियों से उद्योग परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व सेनेटाईजर का उपयोग करने व नो मास्क नो एंट्री की सख्ती से पालना करने की अपील की गई ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने उद्यमियों व आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वेक्सिनेशन कार्यक्रम में आकर वैक्सीन लगाकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की अपील की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि नागल, मेल नर्स संजय शर्मा, एएनएम उषा डागर, निरमा विश्नोई, एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन कंसारा, ज्ञानीराम मालू, सहसचिव नरेन्द्र शर्मा व गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज राठी, दिलीप सोनी, रमन सिंहल, धनराज गुणपाल, इमरान खान, सुनील मोहनोत, राकेश बंसल, गणेश चौधरी, विनोद जौहरी, पीडी राठी, राजेश सोलंकी सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Home / Jodhpur / शिविर में 201 ने लगाई वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो